The Lallantop
Advertisement

कानपुर में हत्या के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस की टीम, SI ने उसे पहले ही भगा दिया

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस खुद ही आरोपी को भागने में मदद देती नजर आ रही है. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
kanpur si alerts murder accused anup shukla caught on cctv
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने अपराधों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जून 2025 (Published: 09:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस कमिश्नर ने अपराधों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया है. इसमें अवैध कब्जे, हत्या, लूट जैसे आरोप में शामिल लोगों की खोजबीन करके गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस खुद ही आरोपी को भागने में मदद देती नजर आ रही है. इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. इसमें सब इंस्पेक्टर (SI) पुलिस के आने की सूचना देते नजर आता है. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकलता है.

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को सूचना देने वाले SI का नाम आदित्य बाजपेई है. वह कानपुर के नवाबगंज थाने के तहत आने वाली जागेश्वर मंदिर चौकी के प्रभारी पद पर तैनात हैं. वहीं भागने वाले आरोपी का नाम अनूप शुक्ला है. वह कथित तौर पर पिंटू सेंगर की हत्या में शामिल था. इस हत्या मामले में दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि फरार आरोपी अनूप शुक्ला जेल में बंद ‘दीनू गैंग’ का सक्रिय सदस्य है.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अनूप जमीनों पर कब्जा और जबरन वसूली करने वाले नेटवर्क का भी हिस्सा है. इस मामले में अनूप का नाम पहले भी सामने आ चुका है. काफी समय से वह पुलिस की भाग रहा है. जब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू किया. उससे पहले ही चौकी प्रभारी ने आरोपी को सूचना दे दी.

इस घटना से जुड़े सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि चौकी प्रभारी बाइक से आते हैं. आरोपी हाथ में बैग लिए उनसे बात करने की कोशिश करता है. उसके बाद चौकी प्रभारी हाथों से इशारा करते हैं. उन्हीं के सामने आरोपी बैग लिए निकल जाता है. इसके बाद चौकी प्रभारी आदित्य भी आरोपी के पीछे बाइक से जाते हैं.

इस घटना के कुछ देर बाद पुलिस फोर्स की दो गाड़ियां आती हैं, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग निकला होता है. वहीं चौकी प्रभारी भी बाइक लेकर मौके पर पहुंचते हैं. DCP सेंट्रल श्रवण कुमार का कहना है कि SI आदित्य छुट्टी पर थे. उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. पूरी जांच पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जगह पत्रकार को पकड़ लिया, दोनों के नाम एक ही थे, माफी मांगनी पड़ी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement