The Lallantop
Advertisement

बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते देख भड़की मां, सड़क पर चप्पलों से पीटा, लड़की को भी घसीटा

जब सुशीला ने अपने बेटे को उसकी प्रेमिका के साथ चाऊमीन खाते हुए देखा, तो वो चिल्लाने लगीं. इस दौरान दोनों स्कूटी पर बैठकर वहां से जाने लगे. तभी सुशीला ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया.

Advertisement
Parents Catch Son and Girlfriend Having Chowmein
कानपुर के रामगोपाल चौराहे का ये मामला है. (फ़ोटो - आजतक)
pic
रंजय सिंह
font-size
Small
Medium
Large
3 मई 2025 (Updated: 5 मई 2025, 06:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की उसके माता-पिता ने पब्लिक में चप्पल से पिटाई कर दी. क्योंकि वो अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ सड़क किनारे चाऊमीन खा रहा था. माता-पिता ने उसकी गर्लफ़्रेंड की भी पिटाई की. उसके बाल खींचकर उसे घसीटने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मामला क्या है?

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, मामला कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे का है. यहां 21 साल का रोहित और उसकी 19 साल की गर्लफ़्रेंड चाऊमीन खा रहे थे. तभी रोहित के माता-पिता शिवकरण और सुशीला वहां पहुंचे. दोनों ने रोहित और उसकी गर्लफ़्रेंड को पीटना शुरू कर दिया.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सुशीला ने अपने बेटे को उसकी गर्लफ़्रेंड के साथ चाऊमीन खाते हुए देखा, तो वो दूर से ही चिल्लाने लगीं. इस दौरान दोनों उन्हें देखकर स्कूटी पर बैठकर वहां से जाने लगे. तभी सुशीला ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. फिर उन्होंने सबसे पहले बेटे को चप्पलों से पीटा.

इस दौरान रोहित की गर्लफ़्रेंड उसको बचाने की कोशिश करने लगी. तभी सुशीला लड़की को भी बाल पकड़कर घसीटने लगीं. इस दौरान चारों तरफ भीड़ जमा हो गई. लोगों ने किसी तरह दोनों को छुड़ाया. इसी दौरान रोहित के पिता शिवकरण भी उसे चप्पल से मारते नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्स बॉयफ्रेंड उसका क़त्ल कर रहा था, दोस्त और मां फोन पर सुन रही थीं चीखें

सुशीला लगातार गालियां भी बकती रहीं. पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई. वहां दोनों को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया गया. इस मामले में ADCP महेश कुमार का कहना है कि चौराहे पर मारपीट की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. किसी पक्ष ने कोई एप्लीकेशन नहीं दी है.

रिपोर्ट बताती है कि लड़का अपनी मां से झूठ बोलकर आया था. इसी बीच मां किसी काम से चौराहे की तरफ़ गईं. तभी उन्होंने अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते हुए देख लिया.

वीडियो: पत्नी को बॉयफ्रेंड संग पकड़ा तो पति पर चढ़ा दी कार, 100 फीट तक घसीटता गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement