लिव इन पार्टनर के साथ गई मां हुई लापता, बेटा ढूंढता रहा, अब कंकाल मिला है
मृतक के 7 बच्चों में सबसे बड़े बेटे ने अपनी मां के मिलने की आस में उसकी खोज नहीं छोड़ी. उसी की कोशिशों से महिला का पता चला. लेकिन तब तक उसे मरे हुए महीनों बीते चुके थे.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 महीने पहले लापता हुई महिला का शव मिलने से एक सनसनीखेज हत्याकांड उजागर हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला के कथित प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव दफ्ना दिया था. मृतक के 7 बच्चों में सबसे बड़े बेटे ने अपनी मां के मिलने की आस में उसकी खोज नहीं छोड़ी. उसी की कोशिशों से महिला का पता चला. लेकिन तब तक उसे मरे हुए महीनों बीते चुके थे.
इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला का नाम रेशमा (45 साल) है. उनके 7 बच्चे हैं, चार लड़के और तीन लड़कियां. हालांकि बच्चे रेशमा के साथ नहीं रहते थे. पति की मौत के बाद वो तिकवांपुर गांव के गोरेलाल के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी और उसी के साथ रहने लगी थी. बच्चे इस बात से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने रेशमा से बातचीत बंद कर दी.
पिछले साल 29 नवंबर को परिवार में किसी की शादी थी. जिसका निमंत्रण रेशमा को भी भेजा गया था. शादी में रेशमा के बच्चे पहुंचे थे, लेकिन उनकी मां नहीं गई थी. शुरुआत में ये घरवालों को सामान्य लगा. लेकिन रेशमा के बड़े बेटे बबलू को शक हुआ. वो उससे मिलने गोरेलाल के घर चला गया. रिपोर्ट के मुताबिक गोरेलाल ने बबलू से कहा, ‘तुम्हारी मां कभी वापस नहीं आएगी.’
बबलू उससे बार-बार अपनी मां के बारे में पूछता रहा. मगर उसने कोई सही जवाब दिया. इसके बाद बेटे ने पुलिस का रुख किया और शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर पुलिस दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया,
“बबलू ने अपनी मां रेशमा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसे गोरेलाल और दो अन्य लोगों पर उसकी हत्या का शक था. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की. गोरे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि रेशमा के पति की तीन साल पहले हत्या हो गई थी और वो रेशमा का रिश्तेदार था.”
गोरेलाल ने पुलिस को बताया कि अप्रैल 2025 में उसकी और रेशमा की लड़ाई हुई थी. वो रेशमा से पीछा छुड़ाना चाहता था. उसने महिला से कहा था कि वो अपने रिश्तेदारों के पास चली जाए, लेकिन वो इनकार करती थी. इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई हुई जिसमें उसने रेशमा को गला घोट कर मार दिया. दो दिन तक उसने शव को अपने घर पर ही रखा. क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो शव को कहां छुपाए. अगर नहर में फेंकता, तो कुछ दिनों बाद लाश पानी के ऊपर तैरने लगती.
इसके बाद उसने गांव के एक सुनसान इलाके में शव को दफ्नाने की फैसला किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि महिला के परिवार ने गहनों और कपड़ों से कंकाल की पहचान कर ली है. आगे की कार्रवाई के लिए उसे DNA जांच के लिए भेज दिया गया है.
वीडियो: कानपुर में 14 साल की लड़की का गैंगरेप, यूट्यूबर पकड़ा गया, आरोपी सब इंपेक्टर की खोज जारी

.webp?width=60)


