कानपुर में बेचने के लिए डस्टबिन रखा था, कोई गुटखा थूककर चला गया
Kanpur Mr DIY dustbin gutka: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक स्टोर में बिकने के लिए रखे डस्टबिन में कोई व्यक्ति गुटखा थूककर चला गया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर का है.

ऐतिहासिक इमारतें, सरकारी दफ्तर, हाईवे से लेकर एक्सप्रेसवे तक सब कुछ ‘लाल-लाल’ कर देने के बाद पान मसाला प्रेमियों ने कानपुर में ‘लीक से हटकर’ काम किया है. कानपुर वही जो अपनी 'पान मसाला संस्कृति' को लेकर अक्सर चर्चा में रहता ही है. लेकिन इस बार एकदम अनोखा काम हुआ है. सोशल मीडिया पर ‘मिस्टर DIY’ स्टोर का एक वीडियो वायरल है. बताने की जरूरत नहीं है कि वीडियो कानपुर का है. इसमें दिखता है कि स्टोर में बेचने के लिए एक डस्टबिन रखा है. एकदम ब्रांड न्यू डस्टबिन. लेकिन जिस देश में ऐसे असंख्य लोग हैं, जो गुटखा-पान मसाला डस्टबिन में थूकने को अपनी तौहीन समझते हैं, वहीं किसी सभ्य नागरिक ने नए-नवेले 'अनबिके' डस्टबिन में गुटखा थूक दिया.
वीडियो वायरल हैMr DIY ऐसा स्टोर होता है, जहां चीजें ‘सही-सही’ दाम पर मिल जाती है. यहां किचन के समान से लेकर, गार्डनिंग तक के टूल्स होते हैं. सफाई की चीजों से लेकर ज्वेलरी तक रखी होती है. कानपुर के ऐसे ही एक स्टोर के किसी सेक्शन में डस्टबिन भी रखे थे. कोई भाईसाहब इसी सेक्शन में घूम रहे थे. उन्हें एक ‘छोटू-सा’ डस्टबिन पसंद आया, तो उन्होंने उसे खोलकर देखा लेकिन जैसे ही ढक्कन खुला, उन्हें लगा कि ये तो असली वाला कूड़ेदान खुल गया लगता है. क्योंकि उसके अंदर किसी ने गुटखा थूक रखा था. बाद में पता चला कि वो डस्टबिन तो था. असली भी था लेकिन बिकने के लिए रखा था. किसी के गुटखा थूकने के लिए नहीं.
उस शख्स ने फोन निकाला और इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसने बताया कि वो कानपुर के एक DIY स्टोर में आया था. उसे एक डस्टबिन काफी अच्छी लगी. लेकिन जैसे ही उसने डस्टबिन खोला, उसमें किसी ने गुटखा थूक रखा था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को अपना ह्यूमर, अपनी क्रियेटिविटी दिखाने का मौका मिल गया. ‘एक्स’ पर गोविंद प्रताप सिंह नामक एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा,
ये वीडियो दिखाता है कि लोगों में सिविक सेंस नाम की कोई चीज नहीं है. Mr DIY के स्टोर पर डस्टबिन रखे हुए थे. एक कस्टमर ने जैसे ही उसे खोला, उसमें गुटखा थूका हुआ मिला. मतलब हद है.
आखिर में उन्होंने लोकेशन का साइन बनाते हुए लिखा- ‘ये कानपुर है.’
एक यूजर ने कहा कि ‘कानपुर का नाम बदलकर गुटखापुर कर देना चाहिए. लेकिन आखिर में तो हम भी ये ही सवाल करना चाहते हैं कि सिविक सेंस लोगों के बीच कब आएगी? कब लोग इसे अपनाना शुरू करेंगे?’

एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, ‘अरे डस्टबिन में ही तो थूका है.’
डॉ. शशि तिवारी नाम की यूजर ने लिखा, ‘देश को अभी सिर्फ अच्छी शिक्षा की जरूरत है.’

मोहम्मद आदिल नामक एक यूजर ने सुझाव दिया, “सीसीटीवी लगा हुआ है वहां. उससे शख्स की पहचान तो हो सकती है.”
प्रेम पंकज नाम के यूजर लिखते हैं, यूपी उल्टा प्रदेश है भाई. कुछ भी हो सकता है यहां.
क्रिप्टो बिल नाम के यूजर ने लिखा, बात यहीं पर खत्म नहीं होती. जिसने भी किया है, वो चौड़ा होकर सबको बताया भी होगा. ये सब मानसिक रोगी हैं.
पूजा चौधरी नाम की यूजर ने तो कानपुर को ‘पिचकारियों को शहर’ बता दिया.
वीडियो: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक, फिर भी जेल में रहेंगे?

.webp?width=60)

