The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kanpur man kills girlfriend friends dump body yamuna river

कानपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या की, सूटकेस में भरा और 100 km दूर नदी में फेंक दिया

युवक ने लव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर सूटकेस में भरकर 100 किलोमीटर दूर जाकर बांदा के यमुना नदी में फेंक दिया.

Advertisement
kanpur man kills girlfriend friends dump body yamuna river
युवक ने लव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 सितंबर 2025 (Updated: 21 सितंबर 2025, 08:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक ने लव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर दोस्त के साथ मिलकर उसे एक सूटकेस में भरा. 100 किलोमीटर दूर जाकर बांदा में यमुना नदी में फेंक दिया. मृतक की मां की शिकायत के बाद आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही लड़की के शव की तलाश की जा रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती 8 अगस्त को कानपुर देहात के सुजनीपुर की रहने वाली विजयश्री ने अपनी 20 साल की बेटी आकांक्षा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि आकांक्षा बर्रा स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. इस दौरान इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती फतेहपुर जिले के सूरज कुमार से हुई. इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे. कुछ दिन बाद सूरज दूसरी लड़की से बात करने लगा. जिसको लेकर आकांक्षा और सूरज में मनमुटाव रहने लगा.

21 जुलाई को जब सूरज आकांक्षा के किराए घर पहुंचा. तो दोनों में झगड़ा होने लगा. इस दौरान सूरज ने आकांक्षा का सिर दीवार से टकरा दिया और उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक सूरज ने अपने दोस्त आशीष को बुलाया. मृतक लड़की का शव सूटकेस में भरा और फिर उसे बांदा के चिल्ली घाट पर जाकर यमुना नदी में फेंक दिया. इसके बाद सूरज ने आकांक्षा का फोन अपने पास रख लिया. उसके फोन से घर और होटल में मैसेज भी किया. ताकि किसी को हत्या का शक न हो.

पुलिस ने बताया कि मां की शिकायत के बाद आरोपी सूरज की कॉल डिटेल्स निकाली गई. इसके बाद पूछताछ में उसने पूरी घटना के बारे में बताया. DCP चौधरी ने बताया कि मामले में आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं यमुना में लड़की के शव की तलाश की जा रही है.

वीडियो: गर्लफ्रेंड को IPS बनाने नहीं, मैं तो... Baghpat में कांवड़िए ने क्यों रोकी अपनी यात्रा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()