कानपुर में युवती ने दांतों से युवक की जीभ काट डाली, जबरन किस करने का आरोप
लड़के ने खेत में लड़की को किस करने की कोशिश की थी. इसी दौरान लड़की ने दांतों से युवक की जीभ भींच कर खींच डाली. जुबान कटने से लड़का लहूलुहान हो गया. बाद में लड़की ने ही घटना की जानकारी घर वालों को दी. उन्होंने थाने में यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कराया.

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में एक युवती ने कथित तौर पर उसे बार-बार परेशान कर रहे युवक की जीभ अपने दांतों से काट दी. युवक पर आरोप है कि वो काफी समय से युवती का पीछा कर रहा था. घटना के वक्त उसने कथित तौर पर युवती को जबरन चूमने की कोशिश की थी. इस बार लड़की ने दांतों से उसकी जीभ खींच ली, जिससे वो कटकर अलग हो गई.
इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह ने पुलिस के हवाले से बताया कि लड़के ने खेत में लड़की को किस करने की कोशिश की थी. इसी दौरान लड़की ने दांतों से युवक की जीभ भींच कर खींच डाली. जुबान कटने से लड़का लहूलुहान हो गया. बाद में लड़की ने ही घटना की जानकारी घर वालों को दी. उन्होंने थाने में यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कराया.
युवक का नाम चंपी है. 32 साल का चंपी कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला है. वो पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. सोमवार, 17 नवंबर को लड़की अपने खेत में काम करने गई थी. तभी चंपी भी वहां पहुंचा. दोनों में काफी बहस हुई. आरोप है कि इसके बाद चंपी ने लड़की को जबरन किस करने की कोशिश की. इसके बाद गुस्साई लड़की ने अपने दांतों से उसकी जीभ ही काट डाली.
मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि चंपी और लड़की पहले से एक दूसरे को जानते हैं. उनके बीच प्रेम संबंध होने का दावा भी किया गया है. बाद में दोनों अलग हो गए. लेकिन लड़का शादीशुदा होने के बाद भी इस संबंध को आगे बढ़ाना चाहता था. लड़की इससे इनकार कर चुकी थी. लेकिन चंपी नहीं मान रहा था.
घटना के बाद पुलिस ने चंपी को इलाज के लिए पहले बिल्हौर सरकारी अस्पताल भेजा. वहां से उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. चंपी के परिजनों ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि जीभ काटने का आरोप उन्होंने लड़की के भाइयों पर लगाया है. लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में यह आरोप सही साबित नहीं हुआ है.
पुलिस इलाज के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. DCP दिनेश त्रिपाठी ने बताया,
'बिल्हौर थाना के अंतर्गत दरियापुर गांव में एक युवक और युवती के बीच पूर्व में प्रेम संबंध था. कल उस व्यक्ति के द्वारा महिला का पीछा गया. जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा और युवक की जीभ कट गई है. जिसके बाद महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.'
अभी युवक इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. इलाज के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
वीडियो: प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में हार के बाद क्या बोले?



