The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanpur Dehat: Mother Killed Son With Hammer Along With Her Lover

इंश्योरेंस के लालच में मां बनी हत्यारी! साथी संग मिलकर 25 साल के बेटे की हथौड़े से हत्या

Kanpur Mother Killed Son: आरोप है कि 26 अक्टूबर को मयंक और ऋषि बाहर डिनर के बहाने प्रदीप को अपनी कार में ले गए. रास्ते में मयंक और ऋषि ने हथौड़े से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए आरोपियों ने लाश को कानपुर-इटावा हाईवे पर फेंक दिया.

Advertisement
Kanpur Dehat: Mother Killed Son With Hammer Along With Her Lover
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
31 अक्तूबर 2025 (Updated: 31 अक्तूबर 2025, 03:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कानपुर में एक 25 साल के युवक की हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप लड़के की मां और उसके साथी पर लगा है. पूरे मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने की भी कोशिश की गई. आरोप है कि इंश्योरेंस के पैसे लेने और महिला के दूसरे शख्स के रिश्तों का पता चल जाने की वजह से हत्या की साजिश रची गई. पुलिस ने महिला, प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बरौर थाना इलाके के अंगदपुर गांव का है. मृतक की पहचान प्रदीप सिंह (25) के रूप में हुई है. वहीं, मृतक की मां और आरोपी महिला का नाम ममता सिंह है. जबकि उसके साथी की पहचान मयंक कटियार और भाई की पहचान ऋषि के तौर पर हुई है. आरोप है कि प्रदीप के पिता की मौत के बाद मयंक का उनके घर आना-जाना बढ़ गया था. यह बात जब प्रदीप को पसंद नहीं थी. 

Mamta Pradeep
आरोपी मां और मृतक बेटा. (फोटो- आजतक)

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया कि इसी ऐतराज के चलते ममता ने मयंक के साथ मिलकर अपने बेटे प्रदीप की हत्या की साजिश रची. प्रदीप की इंश्योरेंस का पैसा हड़पने का भी प्लान थी. इसी को ध्यान में रखते हुए ममता ने प्रदीप की चार बीमा पॉलिसियां कराईं ताकि मौत के बाद करोड़ों की इंश्योरेंस रकम हड़पी जा सके. इसके बाद 26 अक्टूबर को मयंक और ऋषि बाहर डिनर के बहाने उसे अपनी कार में ले गए. रास्ते में मयंक और ऋषि ने हथौड़े से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए आरोपियों ने लाश को कानपुर-इटावा हाईवे पर फेंक दिया. बाद पुलिस ने उसकी लाश बरामद की. 

Kanpur
एनकाउंटर के बाद आरोपी को पकड़ती पुलिस. (वीडियो ग्रैब)

वहीं, मामला सामने आने के बाद प्रदीप के चाचा और दादा ने ऋषि और मयंक पर हत्या का आरोप लगाया था. जबकि प्रदीप की मां ने जोर देकर कहा कि उसकी मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि प्रदीप के सिर की हड्डियां टूटी हुई थीं. शरीर पर गहरे जख्म थे. डॉक्टरों ने मर्डर को लेकर संदेह जताया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त मां और उसके साथी की लोकेशन एक ही जगह पर थी. 

Kanpur Dehat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. (फोटो- आजतक)

सर्किल ऑफिसर (CO) ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऋषि और मयंक को दबोच लिया है. जुर्म में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, एक गैर-कानूनी बंदूक और गाड़ी बरामद कर ली गई है. उसे जब्त कर लिया गया है. मयंक ने पुलिस को बताया कि ममता ने इंश्योरेंस की रकम का हवाला देते हुए प्रदीप की हत्या करने के लिए कहा था. 

वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया

Advertisement

Advertisement

()