कानपुर: मां के असली गहने चुराकर नकली वाले रख दिए, मॉडल बनने के चक्कर में ऐसी फंसी कि...
Kanpur alleged fraud daughter: बेटी ने बताया कि उसने ये सब मॉडलिंग के लिए एक दोस्त के कहने पर किया. अब नाबालिग लड़की के पिता ने उस दोस्त के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है. पूरा मामला क्या है?

मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में पहुंचने के लिए लोग क्या नहीं करते. कई लोग इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन आसान रास्ता चुनने के चक्कर में कई लोग फंस भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले से आया है. यहां एक नाबालिग बेटी ने मॉडलिंग के लिए मां के गहने चुरा लिए और उसकी जगह नकली गहने रख दिए (Kanpur daughter stole mother jewellery).
बाद में जब मां ने अलमारी देखा, तो उन्हें शक हुआ. जब बेटी से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात क़ुबूल ली है. बेटी ने बताया कि उसने ये सब मॉडलिंग के लिए एक दोस्त के कहने पर किया. अब नाबालिग लड़की के पिता ने उस दोस्त के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?कानपुर का गुजैनी इलाक़ा. यहां एक 17 साल की लड़की को मॉडलिंग का शौक है. लड़की के पिता एक व्यवसायी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मॉडलिंग और एक्टिंग में बहुत रुचि रखती है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, लड़की के दोस्तों ने एक ग्रुप बनाया, जिसमें मॉडल की तरह एक्टिंग कर वीडियो भेजे जाते थे. इसी ग्रुप में लड़की की दोस्ती हर्ष वर्मा नाम के लड़के से हुई.
हर्ष ने लड़की को बताया कि वो मुंबई में कई मॉडल ट्रेनर को जानता है, जिन्होंने कई लड़कियों को मॉडलिंग की तैयारी किया है. लड़की की मॉडलिंग की इच्छा जताने पर, हर्ष ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए 3 लाख रुपये की ज़रूरत होगी. जब लड़की ने पैसे ना होने की बात कही, तो हर्ष कथित तौर पर उसके परिवार के गहनों को नकली गहनों से बदलने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें - बैग में लाखों के गहने लेकर मंदिर पहुंचा था परिवार, कुत्ता लेकर भाग गया, वीडियो
आरोपों के मुताबिक़, हर्ष का कहना था- ‘अभी गहने ले आओ और उसमें नकली गहने रख दो. जब तुम मॉडल बन जाओगी, तो फिर से असली गहने रख देना.’ हर्ष ने ख़ुद नकली गहने बनाने की पेशकश की थी. बताया गया कि लड़की ने हर्ष की बात मानकर गहने एक्सचेंज कर दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब लड़की की मां ने अलमारी से गहनों को उठाकर देखा, तो उन्हें गहने बहुत हल्के लगे. उन्हें अंदाजा हो गया कि गहने नकली हैं.
ऐसे में घर में हंगामा मच गया और जब लड़की से डांटकर इसके बारे में पूछा गया, तो उसने सब कुछ सच बता दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़की को भी अपने दोस्त हर्ष पर शक हो गया था, क्योंकि गहने लेने के बाद भी उसने ट्रेनिंग के लिए उसे मुंबई नहीं भेजा. पिता ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले में गुजैनी थाने के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर महेश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है.
वहीं, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने हर्ष, उसके पिता संजय वर्मा, मां रुचि और चाचा कमल के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि परिवार को शक तब हुआ, जब उन्हें एक अवसर के लिए आभूषणों की जरूरत थी. बेटी ने पहले तो हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में उसने खुलासा किया.
वीडियो: डिजिटल दुकानदार: लखनऊ की वो जूलरी शॉप, जो एक छोटे कमरे से शुरू होकर चमचमा उठी