The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kanchan Kumari kamal kaur bhabhi Suspicious marks near thigh and private part post mortem report

कंचन कुमारी के निजी अंगों पर 'संदिग्ध निशाने' मिले, हत्या से पहले यौन उत्पीड़न हुआ?

Kamal Kaur Murder: पोस्टमार्टम में सामने आया कि Kanchan Kumari उर्फ कमल कौर के शरीर पर संदिग्ध निशान मिले हैं. स्वाब और विसेरा नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं.

Advertisement
kamal Kaur, Kanchan Kumari, Postmortem Report
कंचन कुमारी सोशल मीडिया पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर थीं. (instagram.com/kamalkaurbhabhi)
pic
अमन कुमार भारद्वाज
font-size
Small
Medium
Large
18 जून 2025 (Published: 07:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ 'कमल कौर भाभी' की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंचन की हत्या गला घोटकर की गई थी. उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, जो उनकी जांघों और निजी अंगों के पास थे. हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ तौर पर नहीं बताया गया है कि उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया गया था. कंचन अपने बोल्ड और विवादित कॉन्टेंट के लिए जानी जाती थीं, जो उनकी हत्या की वजह बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट 12 जून को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल ने की थी. इंडिया टुडे से जुड़े अमन कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम में सामने आया कि कंचन के शरीर पर ‘संदिग्ध’ निशान मिले हैं. इनकी साइंटिफिक टेस्टिंग की जा रही है. स्वाब और विसेरा नमूने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं. इसके बाद ही पता चलेगा कि हत्या से पहले यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं.

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कंचन को जून के पहले हफ्ते में निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने कार प्रमोशन इवेंट के नाम पर बठिंडा बुलाया था. कंचन 9 जून को अपने लुधियाना के घर से बठिंडा के लिए रवाना होने के बाद अचानक गायब हो गई थीं. बाद में उनकी लाश कार में पड़ी हुई मिली थी. स्थानीय लोगों ने वहां से आ रही बदबू की सूचना पुलिस को दी थी. 

कंचन की हत्या के कुछ ही घंटों बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें महरों ने हत्या का कारण कंचन के 'अश्लील और बेहूदे कॉन्टेंट' को बताया था. इसके साथ ही मेहरों ने अन्य इन्फ्लुएंसर्स को 'अश्लील कॉन्टेंट' अपलोड ना करने की चेतावनी दी थी.

घटना के दो दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों घटना के कुछ घंटों बाद ही यूएई फरार हो गया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मेहरों ने कंचन की हत्या का प्लान तीन महीने पहले बनाया था. आरोपियों ने बताया कि वे लुधियाना पहुंचे थे और कंचन की एक्टिविटी पर नजर रख रहे थे. अब पुलिस मेहरों के यूएई से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर काम कर रही है.

वीडियो: डॉक्टर की मौत पर जयपुर में बवाल, अफसर से छात्रनेता निर्मल चौधरी की बहस

Advertisement