The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • K Kavitha resigned from the post of MLC and left the BRS party After suspension

BRS से निलंबन के बाद के कविता ने MLC पद से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

एक दिन पहले ही K Kavitha के पिता के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. जब कविता ने अपने चचेरे भाई टी. हरीश राव समेत सीनियर नेताओं के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी. क्या कहा था उन्होंने?

Advertisement
K Kavitha resigned from the post of MLC and left the BRS party After suspension
3 सितंबर को के. कविता ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अब्दुल बशीर
font-size
Small
Medium
Large
3 सितंबर 2025 (Updated: 3 सितंबर 2025, 02:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता ने विधान परिषद सदस्य (MLC) के पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार, 3 सितंबर को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे एक दिन पहले ही उनके पिता के चंद्रशेखर राव ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. जब कविता ने अपने चचेरे भाई टी. हरीश राव समेत सीनियर नेताओं के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 1 सितंबर को कविता ने अपने चचेरे भाइयों पूर्व सिंचाई मंत्री टी हरीश राव और सांसद जे संतोष राव के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी. उनके बयान के बाद पार्टी में अफरा-तफरी मच गई. नतीजतन मंगलवार, 2 सितंबर को उनके निलंबन का फरमान आ गया. कविता ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के ही कुछ लोग KCR की इमेज खराब करने पर तुले हुए हैं.

कविता ने सीधे पार्टी के सीनियर नेता टी हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्णा रेड्डी पर आरोप लगाया कि वे उनके पिता के ऊपर 'भ्रष्टाचार का टैग' लगा रहे हैं. कविता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें साइडलाइन करने के लिए हरीश राव और संतोष कुमार षड्यंत्र रच रहे हैं.

22 अगस्त को जब कविता विदेश में थीं, तब उन्हें तेलंगाना बोग्गू घनी कार्मिक संघम (TBGKS) के मानद अध्यक्ष पद से अचानक हटा दिया गया. उन्होंने पार्टी के अंदरूनी लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि उनका हटाया जाना राजनीति से प्रेरित था. 

ये भी पढ़ें: KCR ने के कविता को BRS से सस्पेंड किया, पिता ने बेटी पर क्यों की इतनी सख्त कार्रवाई?

कविता का एक लीटर पर भी लीक हो गया था, जो उन्होंने अपने पिता KCR को लिखा था. इस लेटर में उन्होंने कथित तौर पर लिखा था,

जैसे ही आपने (KCR) सिर्फ दो मिनट बात की, कुछ लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन होगा. मुझे भी निजी तौर पर लगा कि आपको (भाजपा के खिलाफ) जोरदार ढंग से बोलना चाहिए था. शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे (भाजपा की वजह से) तकलीफ हुई. लेकिन आपको भाजपा पर और निशाना साधना चाहिए था, पिताजी.

बताया जाता है कि यह लेटर कविता ने BRS की सिल्वर जुबली के बाद लिखा था. लीक हुए लेटर को उन्होंने अपने खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत बताया था. अपने आखिरी बयान में, कविता ने आरोप लगाया था कि हरीश राव पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे और दावा किया कि उनके तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ संबंध हैं. उन्होंने हरीश राव पर BJP नेता ईटेला राजेंद्र की मदद करने का भी आरोप लगाया.

वीडियो: केजरीवाल ने केसीआर की रैली में पीएम मोदी पर बड़े आरोप लगा दिए

Advertisement