The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CJI Surya Kant supreme court high court Judges Salary allowances pension and gratuity

CJI सूर्यकांत को कितनी सैलरी मिलेगी? SC और हाई कोर्ट के बाकी जजों का वेतन भी जान लीजिए

CJI Suryakant Salary & Allowances: आइए जान लेते हैं कि देश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सैलरी कितनी मिलती है. उन्हें कौन-कौन से भत्ते दिए जाते हैं. साथ ही जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को कितनी सैलरी मिलती है.

Advertisement
CJI Surya Kant supreme court high court Judges Salary allowances pension and gratuity
जस्टिस सूर्यकांत (बाएं) देश के 53वें CJI बने हैं. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
24 नवंबर 2025 (Published: 02:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CJI  सूर्यकांत के रूप में सुप्रीम कोर्ट को उसका 53वां प्रधान न्यायाधीश मिल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार, 24 नवंबर को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं. इससे पहले CJI रहे बीआर गवई रविवार, 23 नवंबर को रिटायर हुए.

ऐसे में आइए जान लेते हैं कि देश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को सैलरी कितनी मिलती है. उन्हें कौन-कौन से भत्ते दिए जाते हैं. साथ ही जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को कितनी सैलरी मिलती है.

2016 में हुआ था बदलाव 

बता दें कि भारत में सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी, ग्रेच्युटी, पेंशन और अलाउंस सुप्रीम कोर्ट जज (सैलरी और सर्विस की शर्तें) एक्ट, 1958 के तहत तय की जाती है. वहीं हाई कोर्ट के जजों की सैलरी हाई कोर्ट जज (सैलरी और सर्विस की शर्तें) एक्ट, 1954 के तहत दी जाती है. सैलरी/पेंशन ग्रेच्युटी, अलाउंस आदि में बदलाव के लिए एक्ट में बदलाव करना जरूरी होता है.

आखिरी बार 2016 में 7वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद जजों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया था. तब CJI के आदेश पर बनाई गई कमेटी ने इन बदलावों की सिफारिश की थी. इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. फिर संसद में जजों की सैलरी के एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव पारित किया गया.को

CJI को कितनी सैलरी मिलती है?

भारतीय न्यायिक विभाग के अनुसार वर्तमान में देश के चीफ जस्टिस को 2,80,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. इसके अलावा सालाना 16,80,000 रुपये की पेंशन और महंगाई भत्ता दिया जाता है. साथ ही CJI को एक बार 10 लाख रुपये का फर्नीशिंग भत्ता दिया जाता है. इसके अलावा हर महीने बेसिक सैलरी का 24% HRA यानी मकान किराया भत्ता मिलता है. और 45,000 रुपये सत्कार भत्ता (Sumptuary Allowance) भी हर महीने दिया जाता है. यह भत्ता प्रोटोकॉल और औपचारिकता से जुड़े खर्चों के लिए दिया जाता है.

CJI SC HC Judges Salary Allowance
(स्त्रोत: भारतीय न्यायिक विभाग)

यह भी पढ़ें- जस्टिस सूर्यकांत बने नए CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ, हिसार से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर

अन्य जजों की सैलरी और भत्ते

CJI के अलावा सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को 2,50,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. साथ ही 15 लाख रुपये की सालाना पेंशन और महंगाई भत्ता मिलता है. इसके अलावा एक बार का 8 लाख रुपये का फर्नीशिंग भत्ता, बेसिक सैलरी का 24% HRA और हर महीने 34 हजार रुपये का सत्कार भत्ता दिया जाता है. वहीं हाई कोर्ट के जजों को 2,25,000 रुपये सैलरी, 13,50,000 की सालाना पेंशन, 6 लाख का फर्नीशिंग भत्ता, बेसिक सैलरी का 24% HRA और 27,000 रुपये हर महीने सत्कार भत्ता दिया जाता है. CJI समेत सभी जजों को 20 लाख रुपये की ग्रेच्युटी भी दी जाती है.

वीडियो: खर्चा पानी: सैलरी से पेंशन के नाम पर कटने वाले पैसे से क्या होता है?

Advertisement

Advertisement

()