The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • joe biden hosts diwali reception in white house sunita williams video from space

जो बाइडन ने वॉइट हाउस में मनाई दिवाली, सुनीता विलियम्स ने स्पेस से भेजा बधाई वाला वीडियो

अपने दिवाली संदेश में Sunita Williams ने अपने पिता का जिक्र भी किया. सुनीता ने बताया कि उनके पिता ने ही Diwali और दूसरे भारतीय त्योहारों के बारे में उन्हें बताया. ताकि अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत रख सकें.

Advertisement
sunita williams
सुनीता ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज भेजा है.
pic
राजविक्रम
29 अक्तूबर 2024 (Updated: 29 अक्तूबर 2024, 10:49 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams), जो करीब पांच महीने से स्पेस में हैं. और इस बार दिवाली भी वो स्पेस (Diwali in space) में मनाने वाली हैं. ऐसे मौके पर उन्होंने अमेरिका और दुनियाभर में त्योहार मना रहे लोगों को दिवाली की बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) इस बार वॉइट हाउस में राष्ट्रपति के तौर पर अपनी आखिरी दिवाली मना रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम वॉइट हाउस में गर्व से दिवाली मनाते हैं. 

स्पेस से दिवाली की शुभकामनाएं

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें धरती से करीब 418 किलोमीटर ऊपर दिवाली मनाने का अनोखा मौका मिला है. 

साथ ही उन्होंने अपने पिता का जिक्र किया. उनके प्रयासों की सराहना की कि उन्होंने दिवाली और दूसरे भारतीय त्योहारों के बारे में उन्हें बताया. ताकि अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत रख सकें. 

सुनीता ने कहा, 

सभी को ISS से अभिनंदन. मैं वॉइट हाउस और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं. 

साथ ही उन्होंने दिवाली के त्योहार में भाग लेने के लिए, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का आभार भी जताया. 

ये भी पढ़ें: 'मलेरिया की दवाई' से कैसे बनी कॉकटेल? 'जिन एंड टॉनिक' का भारत से भी है रिश्ता!

वहीं ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. अमेरिकी जीवन में दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के योगदान बारे में भी बात की. 

स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार को वॉइट हाउस में हुए, दिवाली के सेलिब्रेशन के दौरान बाइडन ने कहा, 

दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को बेहतर बनाने में योगदान दिया है. 

आपका समुदाय सबसे तेजी से बढ़ने वाला है… अब, हम वॉइट हाउस में खुले तौर पर और गर्व से दिवाली का उत्सव मनाते हैं. 

आगे उन्होंने कहा कि यह मेरा घर नहीं है. यह आपका घर है. आगे जोड़ा कि हर कुछ पीढ़ियों में हमें याद दिलाया जाता है कि अमेरिका के विचार को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अमेरिकी लोकतंत्र कभी आसान नहीं रहा है. हमारे जैसी विविधता वाले देश में हम वाद-विवाद करते हैं. लेकिन जो अहम बात है कि हम कभी उस बात को नहीं भूलते जिसकी वजह से हम यहां तक पहुंचे हैं. 

उन्होंने वो वाकया भी याद किया, जब उन्होंने अपनी पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ पहली बार राष्ट्रपति भवन में दिवाली मनाई थी.

वीडियो: तारीख: ‘प्रोजेक्ट नीडल्स’ की कहानी, जब अंतरिक्ष में भेजी गई 35 करोड़ सुइयां

Advertisement