'पुलिसवालों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दो', वकील के साथ बदसलूकी का ये वीडियो देख भड़का HC
Jodhpur Police Station Viral Video: थाने में बिना वर्दी के एक पुलिसकर्मी ने वकील से उनका आधार कार्ड मांगा. इसपर वकील ने कहा कि अगर आप पुलिस हैं तो वर्दी कहां है? आप थाने में ड्यूटी पर हैं तो आपने वर्दी क्यों नहीं पहनी है? पुलिसवाले ने जवाब दिया कि इससे तुम्हें क्या करना है? इसके बाद वकील ने आईडी देने से मना कर दिया. और फिर जो हुआ, वीडियो में देखिए.

इंटरनेट पर राजस्थान के जोधपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने का है. वीडियो में एक वकील और थाना प्रभारी (SHO) हमीर सिंह के बीच नोक-झोंक होती दिख रही है, जिसके बाद पुलिस ने वकील के साथ बदसलूकी की. इस घटना से जिले के वकील नाराज हो गए और पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. अब मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है.
पूरा मामला क्या है?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिवक्ता भगत सिंह एक कथित बलात्कार पीड़ित महिला का बयान दर्ज करवाने थाने पहुंचे थे. उनके साथ एक महिला वकील भी आई थीं. थाने में बिना वर्दी के एक पुलिसकर्मी ने उनसे उनका आधार कार्ड मांगा. इसपर वकील ने कहा कि अगर आप पुलिस हैं तो वर्दी कहां है? आप थाने में ड्यूटी पर हैं तो आपने वर्दी क्यों नहीं पहनी है? पुलिसवाले ने जवाब दिया कि इससे तुम्हें क्या करना है? इसके बाद वकील ने आईडी देने से मना कर दिया. वकील ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसपर मामला और गरमा गया.
जब वकील वीडियो बनाने लगे तो थाना प्रभारी और तमतमा गए. वो वकील को धमकाने पर उतर आए. उन्होंने कहा, “वकील है तो क्या, अभी 151 की धारा लगाकर जेल में बंद कर दूंगा, सारी वकालत निकल जाएगी”. वकील ने ये भी आरोप लगाया कि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें कमरे में बंद किया और कोट भी फाड़ दिया. वीडियो में दिख रहा है कि महिला वकील वहां बीच-बचाव कर रही हैं, लेकिन उनके साथ भी बदसलूकी की जाती है.
ये खबर थाने से बाहर निकलते ही बवाल मच गया. विरोध में वकीलों ने बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर थाने के बाहर धरना दिया. उन्होंने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. वकीलों की बड़ी संख्या को देखते हुए थाने के बाहर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई. जिसके बाद मामला राजस्थान हाई कोर्ट पहुंचा.
हाई कोर्ट ने क्या कहा?हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वकील भगत सिंह द्वारा बनाया गया घटना का वीडियो देखा. वीडियो देखने के बाद कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई. जानकारी के मुताबिक़, कोर्ट ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर और सरकार से पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देने की बात कही. कोर्ट में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले की जांच IPS लेवल के अधिकारी कर रहे हैं. इस केस की अगली सुनवाई एक हफ्ते के बाद होगी. फिलहाल कोर्ट ने थाना प्रभारी और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है और पुलिस को मामले की जांच रिपोर्ट फाइल करने का आदेश दिया है.
वीडियो: जोधपुर में वकील के साथ पुलिस की बदसलूकी वाला वीडियो पहुंचा हाईकोर्ट पहुंचा


