सुबह नाश्ते में फेनी खाते हैं तो ये वीडियो देखकर उल्टी हो सकती है
वायरल वीडियो जोधपुर के जालोरी गेट भीतरी इलाके के सालासर बालाजी फेनी उद्योग का बताया जा रहा है.

सुबह-सुबह चाय या दूध के साथ फेनी खाने का शौक है तो ये खबर आपका जी खराब कर देगी. राजस्थान के जोधपुर से एक वीडियो वायरल है. इसमें एक शख्स फेनी बनाने की तैयारी कर रहा है. लेकिन हाथों से नहीं, पैरों से!
वीडियो देखने में किसी बड़ी रसोई का लग रहा है जहां कई मिठाइयां बन रही थीं. फेनी के लिए मैदा गूथा जा रहा था. लेकिन ये क्या, मैदा हाथों से नहीं बल्कि पैरों से मसल-मसल कर गुथ रहा है. बंदा दोनों नंगे पैर लेकर मैदा पर चढ़ा हुआ है और उन्हीं से मैदा दबा-दबा कर गूथ रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े अशोक कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो जोधपुर के जालोरी गेट भीतरी इलाके के सालासर बालाजी फेनी उद्योग का बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO ) के आदेश पर 200 किलो फेनी को जब्त कर नष्ट करा दिया गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद जोधपुर के CMHO सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कार्रवाई करते हुए फूड डिपार्टमेंट की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा. टीम ने फेनी उद्योग पर कार्रवाई करते हुए 200 किलो माल के साथ उनके अन्य फूड मैटेरियल को जब्त कर लिया. साथ ही बरामद फेनी को नष्ट कर दिया.
CMHO सुरेंद्र सिंह शेखावत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा,
'हमें एक वीडियो मिला था. जिसमें एक युवक फेनी बनाने के लिए पैरों से आटे को गूंथ रहा था. मामले की जांच के दौरान हमने अन्य मिठाइयों का भी सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा है. लैब रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में इसका चालान पेश किया जाएगा.'
CMHO शेखावत ने आगे बताया कि समय-समय पर शहर में फूड, कोल्ड ड्रिंक सहित सभी खाने-पीने की चीजों की जांच की जा रही है.
वहीं, वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे है. चेतन सिंह राठौर नाम के एक शख्स ने कॉमेंट किया, ‘मत कर भाई मुझे फेनी से प्रेम है.’ डाफी नाम की एक महिला वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं कि आरोपी को इस काम के लिए सजा मिलनी चाहिए.
वीडियो: योगी सरकार ने स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद को जारी किया एक और नोटिस, क्या कहा?

.webp?width=60)


