The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • JNUSU AISA DSF panel bag three seat ABVP one seat in central panel

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष समेत तीन पदों पर लेफ्ट की जीत, ABVP के खाते में संयुक्त सचिव का पद

JNUSU चुनाव के नतीजे आ गए हैं. AISA के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं DSF की मनीषा वाइस प्रेसीडेंट, DSF की मुन्तेहा फातिमा जेनरल सेक्रेटरी और ABVP के वैभव मीणा संयुक्त सचिव चुने गए.

Advertisement
AISA DSF ABVP SFI AISF BAPSA JNU NSUI CRJD
AISA- DSF के पैनल ने सेंट्रल पैनल के तीन सीटों पर जीत दर्ज की. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
28 अप्रैल 2025 (Published: 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

JNU छात्रसंघ चुनाव (JNUSU) के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में लेफ्ट फ्रंट (Left Front) ने अपना दबदबा बरकरार रखा है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन  और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फ्रंट (AISA- DSF) के लेफ्ट अलायंस ने सेंट्रल पैनल के चार में से तीन पदों पर कब्जा जमाया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को एक सीट पर जीत मिली है. AISA के नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं DSF की मनीषा उपाध्यक्ष, DSF की मुन्तेहा फातिमा महासचिव और ABVP के वैभव मीणा संयुक्त सचिव चुने गए.

ABVP 2015-16 के बाद पहली बार JNU  छात्रसंघ के सेंट्रल पैनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है. इसकी वजह यूनाइटेड लेफ्ट अलायंस में बिखराव को बताया जा रहा है. इस बार SFI और AISF ने AISA से अलग होकर चुनाव लड़ा था.

इस चुनाव में AISA ने DSF के साथ मिलकर पैनल बनाया था. जबकि SFI, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF)  बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (BAPSA) और प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (PSA) के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी थी. JNUSU के सेंट्रल पैनल में AISA-DSF ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन उन्हें ABVP से कड़ी टक्कर मिली. 

AISA के नीतीश कुमार 1,702 वोट के साथ अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने ABVP की शिखा स्वराज को 272 वोटों से हराया. जिनको 1,430 वोट मिले. वहीं SFI की तैयबा तीसरे स्थान पर रहीं. उनको 918 वोट मिले.

वाइस प्रेसीडेंट पोस्ट पर सबसे करीबी मुकाबला रहा. DSF की मनीषा ने 1,152 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने ABVP के निट्टू गौतम को करीबी मुकाबले में 36 वोटों से हराया. निट्टू को कुल 1,116 वोट मिले.

जेनरल सेक्रेट्री पद पर DSF की मुन्तेहा फातिमा को जीत मिली. मुन्तेहा ने ABVP के कुणाल राय को 115 वोट से हराया. मुन्तेहा को जहां कुल 1521 वोट मिले. वहीं कुणाल के खाते में 1406 वोट गए.

2015-16 के बाद पहली बार सेंट्रल पैनल में ABVP भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही. ABVP के वैभव मीणा ने AISA के नरेश कुमार को 88 वोट से हराया. वैभव मीणा को 1518 वोट मिले. वहीं नरेश कुमार ने 1430 वोट हासिल किया.

JNUSU के सेंट्रल पैनल के लिए 27 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस साल कुल 7,906 छात्र वोटिंग के लिए योग्य थे. जिनमें 57 प्रतिशत पुरुष और 43 प्रतिशत महिलाएं थीं. 7,906 में से कुल 5270 छात्रों ने इस चुनाव में वोट डाले. वोटिंग प्रतिशत करीब 70 फीसदी के करीब रहा, जोकि पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम है. पिछले साल 73 फीसदी वोट पोल हुए थे. 

वीडियो: Delhi Elections: JNU में आतंकवादी कहने पर क्या बहस हो गई?

Advertisement