झारखंड में एक्सीडेंट से मौत के बाद भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ की, SHO घायल, पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी
Jharkhand के Ranchi में एक्सीडेंट से एक शख्स की मौत होने के बाद बवाल हो गया. आरोप है कि गुस्साई भीड़ पंडरा थाना पहुंची और थाना इंचार्ज से बहस शुरू कर दी. मामला बढ़ा और उन्होंने थाना इंचार्ज के सिर पर हमला कर दिया.

झारखंड की राजधानी रांची में गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया. रोड एक्सीडेंट से एक शख्स की मौत के कारण गुस्साए लोगों ने पंडरा थाना में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. इस बवाल में थाना इंचार्ज घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी को नुकसान पहुंचा.
घटना शनिवार, 20 सितंबर की देर शाम की है. शख्स की मौत से गुस्साई भीड़ पंडरा पुलिस थाने में घुस गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडरा थाना के इलाके में एक व्यक्ति का सड़क हादसा हुआ था. वो इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती था, लेकिन उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने उस हादसे में शामिल ट्रेलर ट्रक को जब्त कर रखा था. कोतवाली के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रकाश सोय ने बताया,
"शनिवार को एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क जाम कर दी. उन्होंने ट्रेलर ट्रक मालिक को उनके सामने लाने और मुआवजे की भी मांग की. बाद में प्रदर्शनकारी पंडरा थाने पहुंच गए."
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और मुआवजे का भरोसा दिया. थाना इंचार्ज मनीष गुप्ता ने उनसे कहा कि ट्रेलर ट्रक के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया.
DSP प्रकाश सोय ने बताया,
"लेकिन थोड़ी देर बाद, कुछ शरारती तत्व फिर से थाने पर आ गए. उन्होंने थाना इंचार्ज से बहस शुरू कर दी. मामला बढ़ा और उन्होंने थाना इंचार्ज मनीष गुप्ता के सिर पर हमला कर दिया, और उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस की एक गाड़ी तोड़ दी."
इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और हालात को काबू में किया गया. घायल अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अभी CCTV फुटेज देख रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: वडोदरा में एक वीडियो वायरल होने के बाद बिगड़े हालात, पथराव, आगजनी...