The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jharkhand Police ban hijab and mask while entering jewellery shop

हिजाब पहनकर ज्वेलरी शॉप में नो एंट्री, बिहार के बाद झारखंड में भी आदेश जारी

Jharkhand की Jewellery Shops में अब नकाबपोश या हिजाब पहने लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए झारखंड पुलिस की ओर से ये कदम उठाए गए हैं. इन आदेशों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है.

Advertisement
Jharkhand Police ban hijab and mask jewellery shop
झारखंड की ज्वेलरी शॉप में अब हिजाब पहनकर एंट्री नहीं मिलेगी (प्रतीकात्मक तस्वीर, इंडिया टुडे)
pic
सत्यजीत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
13 जनवरी 2026 (Updated: 13 जनवरी 2026, 09:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के बाद अब झारखंड में भी ज्वेलरी शॉप में जाने वालों पर सख्ती बढ़ गई है. राज्य की पुलिस ने हिजाब या मास्क पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसने पर पाबंदी लगा दी है. आदेश न मानने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. बोकारो के तनिष्क ज्वेलरी स्टोर पर 12 जनवरी की शाम मास्क पहने हुए बदमाशों ने लूट की नाकाम कोशिश की, जिसके बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से ये आदेश जारी किया गया. तनिष्क शोरूम में लूट की असफल कोशिश के बाद धनबाद के बाघमारा थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे DIG आनंद प्रकाश ने बताया,

झारखंड पुलिस मुख्यालय से एक सर्कुलर आया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के जितने भी ज्वेलरी शॉप हैं उनमें कोई भी मास्क या नकाब लगाकर एंट्री नहीं कर सकता. या फिर कोई भी महिला हिजाब वगैरह लगाकर एंट्री नहीं कर सकती. चेहरा किसी तरह से भी ढका हुआ नहीं होना चाहिए.

उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई नकाब या हिजाब पहनकर ज्वेलरी की दुकान में एंट्री लेता है तो उसे संदिग्ध मानकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शोरूम में लूट की कोशिश पर पुलिस सख्त

झारखंड के बोकारो में 12 जनवरी को तनिष्क के शोरूम में 7 बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. अलर्ट सिक्योरिटी गार्ड ने अलार्म बजा दिया, जिसके बाद लुटेरे भाग निकले. तनिष्क शोरूम में लूट की असफल कोशिश के बाद अब ज्वेलरी की दुकानों पर सख्त पहरा लगा दिया गया. साथ ही CCTV कैमरे से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक सब हाई-अलर्ट पर हैं.

कैसे शोरूम में घुसे अपराधी

तनिष्क शोरूम मैनेजमेंट के मुताबिक, पहले पांच युवक शोरूम में आए, जिनमें से दो पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. उन्होंने खुद को स्पेशल टास्क फोर्स को सदस्य बताते हुए कहा कि वे शोरूम का ऑडिट करने आए हैं. इसके बाद दो और युवक मास्क लगाकर शोरूम में घुसने लगे. मेन गेट पर खड़े गार्ड ने उनको रोका तो एक अपराधी ने गार्ड को खींचकर अंदर ले गया और उनकी बंदूक छीन ली.

इसके बाद सभी 7 अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली और करीब 30 कर्मचारियों और 15 कस्टमर्स को धमकाते हुए गहने और नकदी सौंपने को कहा. स्थिति गंभीर होता देख एक सिक्योरिटी गार्ड ने साहस दिखाते हुए शोरूम का अलार्म बजा दिया. तेज आवाज सुनते ही अपराधी घबरा गए. वे तुरंत शोरूम से बाहर निकले और बाहर खड़ी तीन बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

वीडियो: ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी' के बयान पर बीजेपी-शिवसेना ने क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()