The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jharkhand Latehar bus carrying wedding guests overturned killing 9 and injuring 80

झारखंड के लातेहार में बारातियों से भरी बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल

Jharkhand Latehar Bus Accident: बस में तकरीबन 90 यात्री सवार थे. ओरसा बंग्लादारा घाटी के पास बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया. बस के ड्राइवर ने बताया कि उसने हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस रोक नहीं पाया.

Advertisement
Jharkhand Latehar bus carrying wedding guests overturned killing 9 and injuring 80
शादी के मेहमानों को लेकर जा रही बस पलटी. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
19 जनवरी 2026 (Updated: 19 जनवरी 2026, 07:50 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के लातेहार में शादी की खुशियां गम में बदल गईं. जहां शादी के मेहमानों को लेकर जा रही बस पलट गई. इस हादसे में 5 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. हादसा लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंग्लादारा घाटी के पास हुआ. बताया गया है बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआडांड़ में एक शादी समारोह के लिए जा रही थी.

बस में तकरीबन 90 यात्री सवार थे. आजतक से जुड़े संजीव कुमार गिरी की रिपोर्ट के मुताबिक ओरसा बंग्लादारा घाटी के पास बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया. बस के ड्राइवर ने आजतक को बताया कि उसने हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बस रोक नहीं पाया. इसके बाद बस पलट गई.

हादसे के बाद मची-चीख पुकार

एसपी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे में चार महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान 4 अन्य लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. वहीं तकरीबन 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग चीखने-पुकारने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. एसडीएम विपिन कुमार दुबे के अनुसार, कुछ घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 20 से अधिक लोगों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.

hemant soren latehar
(Photo: X)

यह भी पढ़ें- भारत को गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, अमेरिका ने PM मोदी को भेजा पत्र

जानकारी के मुताबिक पांच मृतकों की पहचान रेशंती देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनामती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है. एक महिला की पहचान लातेहार अस्पताल में की जा रही है. झारखेंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस भीषण हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लातेहार के जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों को उचित और बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराया जाए.

वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()