The Lallantop
Advertisement

‘माफ कर दो साहब’, झांसी के रीलबाज राइडर्स को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया

मामला यूपी के झांसी का है. रविवार 29 जून को यहां से बाइक स्टंटबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बाइक पर सवार दो युवक बिना हेलमेट पहने तेज़ स्पीड में बाइक दौड़ते दिख रहे हैं.

Advertisement
Jhansi: Two Young Boys Made Reel, Did dangerous bike stunts, Abused People, Arrested
रील वायरल हुई तो पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
30 जून 2025 (Updated: 30 जून 2025, 09:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो युवा अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर निकले थे. मक़सद था, स्टंटबाज़ी की रील बनाना और वायरल होना. इसी चाह में दोनों बिना किसी की फ़िक्र किए बीच सड़क पर तेज़ी से बाइक दौड़ाते हैं. रील और स्टंट के मद में चूर ये युवा आसपास चल रहे लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां बकते हैं. रॉन्ग साइड बाइक दौड़ाते हैं. लेकिन उनकी यह चाह उलटी पड़ गई. रील पुलिस तक पहुंच गई और उन्हें तगड़ा सबक सिखाया गया. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यूपी के झांसी का है. रविवार 29 जून को यहां से बाइक स्टंटबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में बाइक पर सवार दो युवक बिना हेलमेट पहने तेज़ स्पीड में बाइक दौड़ते दिख रहे हैं. बाइक चलाते-चलाते अचानक वे लेन बदलकर रॉन्ग साइड में पहुंच जाते हैं. रॉन्ग लेन में सामने से आ रही गाड़ियों की भी परवाह नहीं करते. लगातार बाइक तेज़ी से भगाते हैं.

इसके बाद दोनों युवक आसपास चल रहे लोगों को गंदी-गंदी गालियां भी बकते हैं. गालियां इस कदर बक रहे थे कि आपको पूरा वीडियो दिखाया नहीं जा सकता. वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. रविवार को ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस के मुताबिक, बाइक चलाने वाले का नाम राज परिहार है. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे युवक का नाम अर्जुन कोरी है. पुलिस की गिरफ्त में आते ही बाइक चला रहे रीलबाज़ युवकों की सारी अकड़ निकल गई. 

तुरंत ही उनके सुर बदल गए. पहले दबंगई के साथ स्टंटबाज़ी करते हुए लोगों को गालियां दे रहे थे. लेकिन अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर कहते हैं, “साहब पहली बार गलती हुई है, माफ कर दो!”

वहीं, पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 18 हज़ार रुपये का चालान किया. बाइक के पेपर अधूरे होने पर उसे सीज़ भी कर दिया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है. 

CO सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के ज़रिए वीडियो संज्ञान में आया था. दोनों दूसरों की जान ख़तरे में डालते हुए स्टंट कर रहे थे. बाइकर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 18,000 का चालान और गाड़ी सीज़ की गई है. 

वीडियो: कपड़े से बंधे हाथ, चोट के निशान... नोएडा के वृद्धाश्रम में इस हालत में मिले बुजुर्ग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement