ट्रेन में मिली वेज थाली को महंगा बता दिया, वेंडरों ने यात्री को बेल्ट से बुरी तरह पीटा
थाली महंगी होने पर निहाल ने शिकायत की तो वेंडर और उसके साथी भड़क गए. उन्होंने निहाल को ट्रेन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया.

उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रेन के अंदर एक वेंडर ने यात्री को बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि पीड़ित यात्री ने महंगी वेज थाली की शिकायत की थी. आरोप है कि इसके बाद वेंडरों ने उसके साथ मारपीट की. परेशान होकर पीड़ित ने X पर इस घटना का वीडियो शेयर किया था.
आजतक से जुड़े प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक घटना वैष्णव देवी कटरा से चलकर आने वाली ट्रेन 16032 अंडमान एक्सप्रेस में हुई. सोशल मीडिया पर निहाल नाम के शख्स ने 16 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेल्ट जैसी चीज से उन्हें और उनके परिवार को पीट रहे हैं.
निहाल ने X पर बताया कि वो 25 अगस्त को परिवार के साथ वैष्णव देवी कटरा से बीना (मध्य प्रदेश) के लिए अंडमान एक्सप्रेस में सवार हुए थे. यात्रा के दौरान उन्होंने वेज थाली मंगवाई, जो कि वेंडर ने 130 रुपये में दी. निहाल को ये थाली महंगी लगी और उन्होंने इसकी शिकायत की. इस पर वेंडर और उनके साथी भड़क गए. उन्होंने निहाल को ट्रेन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में चीख-पुकार और मारपीट की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं.
निहाल ने आगे बताया कि घटना के बाद वो काफी डरे हुए थे. ट्रेन झांसी स्टेशन से गुजरी, लेकिन वहां कोई मदद नहीं मिली. बीना स्टेशन पहुंचकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. 1 नवंबर को X पर पोस्ट करते हुए निहाल ने लिखा,
"पुलिस चौकी के सिपाहियों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने पर आपको कई बार ग्वालियर पेशी के लिए जाना पड़ेगा. मैं एक मिडिल क्लास छात्र हूं, इतना खर्च और समय नहीं निकाल सकता. इसलिए FIR नहीं कर सका. अब मैं माफी मांगता हूं कि मैंने खाना लेकर गलती की."
निहाल की ये पोस्ट वायरल हो गई और लोगों में रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार से संपर्क किया गया. लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मनोज कुमार ने बताया,
"मारपीट कहां हुई, ये पता नहीं चल सका है. अभी तक ये मामला हमारे या सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में नहीं आया है."
बता दें कि IRCTC की गाइडलाइंस के मुताबिक, वेज थाली की कीमत तय होती है. लेकिन वेंडर अक्सर मनमाने दाम वसूलते हैं. शिकायत पर मारपीट जैसी घटनाएं यात्रियों में डर पैदा कर रही हैं.
वीडियो: ट्रेन में लोअर बर्थ को लेकर महिला ने तांडव किया, TTE से भी बात नहीं बनी


