हादसा समझी गई मौत निकली हत्या, झांसी की पहली महिला रिक्शा चालक को गोली किसने मारी?
मृतक महिला ड्राइवर की पहचान 35 साल की अनीता चौधरी के तौर पर हुई है. जो झांसी की पहली महिला रिक्शा ड्राइवर मानी जाती है. पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को उनको सूचना मिली कि एक महिला ड्राइवर की रिक्शा पलट गई है. जिससे उनकी मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के झांसी की पहली महिला रिक्शा चालक की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला को उसके ही प्रेमी ने गोली मारी थी. यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला ड्राइवर की पहचान 35 साल की अनीता चौधरी के तौर पर हुई है, जो झांसी की पहली महिला रिक्शा ड्राइवर मानी जाती है.
पुलिस ने बताया कि 5 जनवरी को उनको सूचना मिली कि एक महिला ड्राइवर का रिक्शा पलट गया है. इसमें ड्राइवर की मौत हो गई है. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. प्रारंभिक जांच में मौत की वजह रिक्शा के पलटना ही मानी जा रही थी. मृत ड्राइवर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट शनिवार, 10 जनवरी को आई. इस रिपोर्ट ने पूरे केस को बदलकर रख दिया.
रिपोर्ट में बताया गया कि महिला रिक्शा ड्राइवर की मौत दुर्घटना से नहीं बल्कि गोली लगने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और अपनी जांच को तेज कर दिया. बता दें कि मृतक के पति ने पहले ही हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है. आरोपियों की पहचान 35 साल के मुकेश झा, उसका 18 साल का बेटा शिवम और उसके 35 साल के साले मनोज के तौर पर हुई है.
यह भी पढ़ें: ओवैसी बोले, 'एक दिन हिजाब वाली बेटी पीएम बनेगी', हिमंता का जवाब आ गया
झांसी के SSP बीबी जीटीएस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला और आरोपी मुकेश झा 6-7 साल पहले रिलेशनशिप में थे. बाद में दोनों ने शादी भी की. लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन चली नहीं और दोनों अलग हो गए. लेकिन उनका अलग होना झा को रास नहीं आया. उसे लगता था कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है. कथित तौर पर इसके बाद ही उसने अनीता की हत्या का प्लान बनाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भगवंतपुरा और कारगुआन के बीच एक कच्ची सड़क पर पुलिस और आरोपी मुकेश झा के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई. बाद में जवाबी कार्रवाई के दौरान मुकेश के पैर गोली लगी. जिससे उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें झा के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया.
कोविड में रिक्शा चलाना शुरू कियातालपुरा की रहने वाली अनीता कोविड महामारी के दौरान अपना परिवार पालने के लिए 2021 से ऑटो रिक्शा चला रही थी. वह ज्यादातर रात की शिफ्ट में रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करती थी. दिसंबर 2021 में झांसी रेंज के तत्कालीन डीआईजी योगेंद्र चौधरी ने उनके साहस और दृढ़ संकल्प के लिए उन्हें सम्मानित किया था.
अनीता की बहन विनीता ने आरोप लगाया कि लूट के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसने यह भी दावा किया कि हमले के समय अनीता के साथ मौजूद एक दोस्त ने घटना को देखा था, लेकिन वह घबराकर भाग गई थी. अनीता के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकेश झा और उसके साथियों मनोज झा और शिवम झा के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज किया था.
वीडियो: गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के कुलपति ने साहित्यकार मनोज रूपड़ा के प्रोग्राम से जाने को क्यों कहा?

.webp?width=60)

