The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jhansi Female Lawyer Client Fight with Shoes Slaps In Jhansi Collectorate Campus

कचहरी में जूते-चप्पल की बरसात, महिला वकील ने फर्जी वकालतनामा पकड़वाया तो आरोपी भिड़ गया

महिला वकील का नाम प्रभादेवी है. उनका दावा है कि आरोपी शख्स ने बिना उनकी सहमति के उनके नाम की मुहर बनवाई और वकालतनामा तक साइन कर लिया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

Advertisement
Jhansi Female Lawyer Client Fight with Shoes Slaps In Jhansi Collectorate Campus
घटना का वीडियो भी सामने आया है. (वीडियो ग्रैब)
pic
प्रमोद कुमार गौतम
font-size
Small
Medium
Large
28 नवंबर 2025 (Published: 01:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के झांसी में महिला वकील और उसके कथित क्लाइंट के बीच हाथापाई का वीडियो सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल तक चले. यह सब कलेक्ट्रेट कैंपस में हो रहा था. महिला वकील का आरोप है कि शख्स ने फर्जी मुहर लगाकर झूठा वकालतनामा बनवाया था. जब महिला वकील ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. महिला वकील ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

आजतक के इनपुट के मुताबिक, झांसी कचहरी परिसर में फैमिली कोर्ट के सामने एडवोकेट प्रभादेवी का चैंबर है. गुरुवार 27 नवंबर को उन्हें पता चला कि चकबंदी कोर्ट में उनके नाम का फर्जी वकालतनामा और फर्जी मुहर का इस्तेमाल किया जा रहा है. जानकारी पाकर वह कोर्ट पहुंची और शख्स से इस बारे में पूछताछ शुरू की. 

महिला वकील ने जब इसका विरोध दर्ज कराया तो शख्स ने उन्हें कथित तौर पर धमकी दी कि जो बन पड़े कर लो. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई.

एडवोकेट प्रभादेवी विश्वकर्मा ने कहा कि ब्रजराज ठाकुर नाम के शख्स का चकबंदी दफ्तर में कोई केस चल रहा होगा. इस मामले के वकालतनामे में उनका नाम, मुहर और सिग्नेचर थे. इसी बीच विपक्ष के वकील ने उन्हें फोन करके केस में वकील के तौर पर पेश होने के बारे में पूछा. लेकिन उन्होंने इस तरह के मामले की कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. इस पर विपक्ष के वकील ने उनके वकालतनामे का जिक्र किया.

प्रभादेवी ने बताया कि इसके बाद वह चकबंदी दफ्तर पहुंची और उस शख्स से बात की. लेकिन शख्स उन्हें धमकाने लगा. उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच जमकर जूते-चप्पल चले. बाद में वहां से फरार हो गया. बाद में इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया इस दौरान कैंपस में मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने फोन पर बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. पीड़ित महिला वकील की शिकायत मिलने मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

वकालतनामा क्या होता है 

वकालतनामा एक लिखित डॉक्यूमेंट होता है. इसमें कोई शख्स/मुवक्किल/क्लाइंट वकील को यह अधिकार देता है कि वह उसकी ओर से कोर्ट में पेश हो सके, केस लड़ सके, दस्तावेज दाखिल कर सके और कानूनी कार्यवाही कर सके.

वीडियो: हाइकोर्ट में वकील ने जज को दी ल‍िमि‍ट में रहने की हिदायत, जज ने फाइल फेंक दी

Advertisement

Advertisement

()