The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • JDU MLA Gopal Mandal said we kiss every day controversy on note pasted on female artist cheek

'हम तो रोज चुम्मा...', महिला आर्टिस्ट के गाल पर नोट चिपकाया, वीडियो वायरल हुआ तो JDU विधायक का बेतुका जवाब

JDU MLA Gopal Mandal 'Kiss' Statement: ये बयान गोपाल मंडल ने नवगछिया के एक होली मिलन समारोह के दौरान दिया. 10 मार्च को हुए उनके इसी कार्यक्रम का एक और वीडियो वायरल है. इसमें वो एक अंगिका भाषा के गाने की विवादित लाइन गाते नज़र आ रहे हैं. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
Gopal Mandal
डांस पर विवाद होने के बाद गोपाल मंडल ने ये स्टेटमेंट दिया है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
अनिकेत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
11 मार्च 2025 (Published: 02:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि वो 'रोज़ चुम्मा' लेते हैं. ये बयान उन्होंने अपने एक डांस को लेकर हो रहे विवाद पर दिया है. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में गोपाल मंडल एक फीमेल आर्टिस्ट के गाल पर नोट चिपकाते दिख रहे हैं. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियों ने उन्हें घेरा था.

इस पूरे विवाद पर जवाब देते हुए गोपाल मंडल ने कहा है,

मैं एक कलाकार हूं. नेता होने के साथ-साथ अभिनेता भी हूं. मैं रोज चुम्मा लेता हूं. बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए चुम्मा ले ही लिया, तो क्या हुआ. हम चुम्मा लेते रहते हैं. कभी इसको, तो कभी उसको. जितना वायरल करना है कर दो. हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. मैंने बच्ची को चुम्मा दिया और उसका उत्साह बढ़ाया है.

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, ये बयान गोपाल मंडल ने नवगछिया के एक होली मिलन समारोह के दौरान दिया. 10 मार्च को हुए उनके इसी कार्यक्रम का एक और वीडियो वायरल है. इसमें वो एक भोजपुरी गाने की विवादित लाइन गाते नज़र आ रहे हैं. 

इससे पहले, 9 मार्च को वो एक फीमेल आर्टिस्ट के साथ डांस करते दिखे. मौक़ा था, NDA के होली मिलन समारोह का. कार्यक्रम की शुरुआत में महिला आर्टिस्ट ने होली के गानों पर परफ़ॉर्मेंस दी. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल मंच पहुंच गए. उन्होंने महिला का हाथ पकड़कर डांस करने की कोशिश की. फिर महिला आर्टिस्ट को हाथ में पैसे ना देकर गाल में चिपकाते नज़र आए.

ये भी पढ़ें - जनसंख्या नियंत्रण पर अनियंत्रित बात कह गए नीतीश कुमार

विपक्ष हमलावर

उनके इस हरकत पर विपक्षी नेता उन्हें घेरते दिखे. आजतक की ख़बर बताती है कि RJD के विधायक मुकेश यादव ने कहा,

गोपाल मंडल महिला आर्टिस्ट के साथ डांस कर रहे हैं. क्या ये शोभा देता है? NDA के लोगों की मानसिकता ही अश्लील है.

वहीं, RJD के एक अन्य विधायक रनविजय साहू ने भी गोपाल मंडल के डांस को लेकर उन पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ऐसे विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वो समाज का आईना होते हैं. लेकिन उन्होंने जो किया, इससे उनके संस्कार के बारे में पता चलता है.

विवादों से पुराना नाता

गोपाल मंडल, भागलपुर ज़िले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से 5वीं बार के विधायक हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मौक़े आए हैं, जब वो विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे. अक्टूबर, 2023 में वो भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (JLNMCH) के अंदर हाथ में रिवॉल्वर लेकर घूम दिखे थे. 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़, वो अपनी बीमार पोती के साथ वहां पहुंचे थे, जिसे इलाज के लिए वहां ले जाया गया था. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने इसकी पुष्टि की. साथ ही, कहा,

चूंकि मैं अगले साल संसदीय चुनाव लड़ने के लिए टिकट पाने की दौड़ में हूं. इसलिए मुझे डर है कि अन्य दावेदार मुझे मार सकते हैं. इसीलिए मैंने अपने हाथ में रिवॉल्वर रख लिया. हालांकि मेरे बॉडीगार्ड्स हमेशा मेरे साथ रहते हैं. लेकिन लाइसेंसी रिवॉल्वर हाथ में रखना मेरी आदत है.

उससे पहले, गोपाल मंडल को पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरगारमेंट्स में घूमते देखा गया था.

वीडियो: नीतीश कुमार पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव? बिहार को खटारा नहीं नई गाड़ी...

Advertisement

Advertisement

()