The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • japan youtuber air india crash mocking air india plane crash packed with indians

जापानी यूट्यूबर ने एयर इंडिया को कहा, 'भारतीयों से भरी, 6 महीने पहले क्रैश', अपनों ने ही खिंचाई कर दी

Japan की यूट्यूबर इकेचान के Air India से जुड़े Video का ओरिजनल थंबनेल काफी समय तक एक्टिव रहा. इस पर ना केवल भारतीय, बल्कि जापानियों ने भी इकेचान को खूब सुनाया.

Advertisement
Japanese Youtuber, AIr India, Japan, Youtuber, AIr India crash
एयर इंडिया पर व्लॉग बनाने वाली जापानी यूट्यूबर को ट्रोल किया जा रहा है. (Air India/ X @ikechan0920)
pic
मौ. जिशान
19 जनवरी 2026 (Published: 11:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नए साल यानी 2026 में एक जापानी यूट्यूबर इकेचान भारत घूमने आती हैं. टोक्यो से जिस फ्लाइट में वो दिल्ली के लिए बैठीं, वो एयर इंडिया की थी. इकेचान ने अपने व्लॉग में इसे 'भारतीयों से भरी फ्लाइट' बताया. उन्होंने अपनी फ्लाइट को अहमदाबाद के एयर इंडिया प्लेन क्रैश से जोड़ दिया, जिसमें 274 लोगों की मौत हुई थी. सोशल मीडिया पर मामला खुला, तो इकेचान की आलोचना शुरू हो गई. लोग जापानी यूट्यूबर को ‘नस्लवादी’ करार दे रहे हैं.

कोई उनके वीडियो को इनसेंसिटिव बता रहा है, तो कोई उन्हें 'रेसिस्ट' का तमगा दे रहे हैं. कुल मिलाकर, इकेचान को बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है. जापानी यूट्यूबर ने 17 जनवरी को एयर इंडिया फ्लाइट के व्लॉग के यूट्यूब वीडियो का लिंक X पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने जापानी में लिखा,

"भारत की अपनी पहली यात्रा के लिए बदनाम एयर इंडिया को चुना है!! प्लेन भारतीयों से भरा हुआ है."

इतना ही नहीं, उन्होंने यूट्यूब वीडियो के थंबनेल में एयर इंडिया को लेकर जो कैप्शन लिखा, उसने लोगों को और भी ज्यादा भड़का दिया. इकेचान ने जापानी में कैप्शन में लिखा, जिसका मतलब है,

"छह महीने पहले क्रैश हुआ. खराब रेपुटेशन."

air india
इकेचान का X पोस्ट (X @ikechan0920)

हालांकि, उन्होंने अब यह थंबनेल बदल दिया है. इसके अलावा उन्होंने उस पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है. उन्होंने बाद में X पर एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,

"मेरा कोई खास इरादा नहीं था, इसलिए मैंने थंबनेल पर लिखे टेक्स्ट में थोड़ा सा बदलाव किया, जिसके बारे में बताया गया था!

मैं वीडियो बनाने में हमेशा बहुत मेहनत करती हूं, इसलिए अगर आप कुछ हिस्से देखने के बजाय पूरा वीडियो देखेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा! मैं इन्हें यह सोचकर बनाती हूं कि अगर आप इसे पूरा देखेंगे, तो आपको उस देश के लिए मोह महसूस होगा."

AIr india
इकेचान का X पोस्ट (X @ikechan0920)

लेकिन पहले वाला थंबनेल काफी समय तक एक्टिव रहा और खूब वायरल हुआ. इस पर ना केवल भारतीय, बल्कि जापानियों ने भी इकेचान को खूब सुनाया. एक जापानी इन्फ्लुएंसर तोमोमुरा (@TomomuraYoutube) ने इकेचान की आलोचना की और भारत का बचाव करते हुए कहा कि दूसरे देशों की राष्ट्रीयता को नीचा दिखाने वाला लहजा इस्तेमाल करना ‘बदतमीजी की हद’ है.

air india
तोमोमुरा का रिएक्शन. (X @TomomuraYoutube)

उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ऑनलाइन पब्लिश किए जाने वाले कॉन्टेंट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपने फायदे के लिए जापान की इज्जत खराब करना बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. अब डिलीट हो चुके एक पोस्ट में, तोमोमुरा ने थंबनेल में एयर इंडिया क्रैश के बारे में लिखे कैप्शन को पूरी कंट्रोवर्सी का 'सबसे बुरा हिस्सा' बताया.

air india
तोमोमुरा का रिएक्शन. (X @TomomuraYoutube)

इकेचान के नए पोस्ट पर भी यूजर्स का रिएक्शन आना बंद नहीं हुआ. नाओ (@708leaf) नामक यूजर ने लिखा,

"माफी भी नहीं मांगी और विवादित पोस्ट को डिलीट भी नहीं किया, क्या मिस्ट्री है?"

air india
X यूजर  का रिएक्शन. (X @708leaf)

हर्षित (@harsh_019) लिखते हैं,

"आप दूसरे नस्लवादी लोगों की तरह बहुत घमंडी हो. मुझे उम्मीद है कि आपका वीजा रद्द हो जाएगा!"

air infdia
X यूजर  का रिएक्शन. (X @harsh_019)

17 जनवरी को अपलोड किए गए वीडियो में इकेचान एयर इंडिया के सफर और फ्लाइट में मिले खाने का एक्सपीरियंस शेयर करती हैं. इसके अलावा, लैंडिंग होने के बाद वे भारत में अपने टूर पर भी बात करती हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Noida Techie Death: एक इंसान बचाने में प्रशासन फेल, युवराज मेहता की मौत के बाद कई सवाल

Advertisement

Advertisement

()