जम्मू कश्मीर में LOC के पास फिर दिखे ड्रोन, हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
Jammu Kashmir: भारतीय सुरक्षा बलों ने ड्रोन्स पर गोलीबारी की, जिसके बाद वे गायब हो गए. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक बार फिर कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए (Jammu Kashmir Drone Spotted). भारतीय सुरक्षा बलों ने ड्रोन्स पर गोलीबारी की, जिसके बाद वे गायब हो गए. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास काउंटर-ड्रोन मेजर्स एक्टिवेट कर दिए हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, राजौरी के चिंगस और मंजकोटे में मंगलवार, 13 जनवरी शाम 7 बजे से 7:35 बजे के बीच ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली. सुरक्षा बलों ने ड्रोनों पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया, "बाद में ड्रोन गायब हो गए. स्थिति पर नजर रखी जा रही है."
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर की तरफ से कुछ ड्रोन्स भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसते हुए दिखे. इसके बाद ड्रोन कुछ देर तक संवेदनशील इलाकों में मंडराते रहे. फिर गोलीबारी के बाद गायब गए. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सिक्योरिटी से जुड़े SOP एक्टिव किए. पास की चौकियों को अलर्ट किया गया और संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया.
एक दिन पहले ही, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि LoC के पास ड्रोन उड़ाना ‘बिल्कुल मंजूर नहीं’ है. उन्होंने कहा,
ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दुश्मन की हर चाल का सख्त जवाब दिया जाएगा.
आर्मी चीफ ने आगे कहा कि इंटरनेशनल बॉर्डर और LOC के पास अभी भी 8 आतंकी कैंप एक्टिव है, जिन पर सेना की नजर है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आते दिखे ड्रोन, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
इससे पहले, 11 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर में कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे. ये ड्रोन भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा और लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में देखे गए. अधिकारियों के मुताबिक सीमा के पास फॉरवर्ड इलाकों में कम से कम 5 ड्रोन की हलचल देखी गई. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, यह देखने के लिए कि कहीं इन ड्रोन्स से भारत के अंदर हथियार तो नहीं गिराए जा रहे.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, अटैक के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू

.webp?width=60)

