महिला ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ FB लाइव किया, पति बोला- 'जूते मारूंगा, गर्दन दबा दूंगा'
फातिमा फारूक ने मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने फेसबुक लाइव कर लोगों को मलिक का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन फिर भी उनका विवेक उन्हें खामोश रहने की इजाजत नहीं देता.

जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक मेहराज मलिक (Mehraj Malik) की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा फारूक फेसबुक लाइव कर रही थीं. तभी पीछे से उनके शौहर आते हैं और उनसे पूछते हैं, 'तू क्यों लाइव कर रही है? मेहराज तेरा क्या लगता है?' इतना ही नहीं, वह उनसे फोन छीनने की कोशिश करते हैं और सफल न होने पर ‘गाली देते हुए पत्नी का गला घोट देने’ की धमकी भी देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पति और पत्नी दोनों को हिरासत में लिया है.
आम आदमी पार्टी के डोडा से विधायक मेहराज मलिक को पुलिस ने PSA लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट यानी PSA ऐसा कानून है, जिसे पहले अलगवावादी नेताओं पर इस्तेमाल किया जाता था. इसके तहत किसी को भी दो साल के लिए जेल भेजा जा सकता है. उसके खिलाफ किसी ट्रायल की भी जरूरत नहीं होती. कानून व्यवस्था खराब होने का अंदेशा होने पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से ये एक्शन लिया जाता है. डीसी हरविंदर सिंह से टकराव के बाद मेहराज मलिक पर ये कार्रवाई की गई है, जिसका काफी विरोध हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डोडा में ब्लॉक विकास परिषद की पूर्व सदस्य फातिमा फारूक ने भी मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने फेसबुक लाइव कर लोगों को मलिक का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन फिर भी उनका विवेक उन्हें खामोश रहने की इजाजत नहीं देता. फातिमा ने सवाल उठाया कि एक लाख लोगों के प्रतिनिधि पर PSA के तहत इस आधार पर मामला दर्ज किया है कि वह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं. ऐसा कैसे हो सकता है?
वह अपनी बात रख ही रही थीं कि पीछे से उनके पति प्रकट होते हैं. वह फातिमा पर चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘तू क्या फेसबुक लाइव कर रही है?’ फातिमा जवाब देती हैं, ‘मैंने क्या गलत किया. क्या मैं लाइव नहीं कर सकती?’ पति बोलता है,
तेरा दिमाग काम करता है? मेहराज तेरा क्या लगता है? तुझे क्या बकवास करने की जरूरत है? तू कौन होती है लाइव करने वाली?
फातिमा कहती हैं,
बकवास नहीं कर रही हूं. हक की बात कर रही हूं. मेहराज मेरा कुछ नहीं लगता लेकिन…
तभी शौहर फातिमा से उनका फोन छीनने लगते हैं. इस पर वह कहती हैं,
आप देख सकते हैं. ये मेरे शौहर हैं. मुझे सच्चाई के साथ खड़े नहीं होने दे रहे हैं.
वीडियो में आगे वह ये कहते सुनी जा सकती हैं कि ‘जो सच्चाई के साथ खड़ा होता है, उसके साथ ये होता है.’
इधर उनके शौहर गुस्से में बार-बार उनसे लाइव बंद करने को कहते हैं. जब वह ऐसा नहीं करती हैं तो आपा खोते हुए उन्हें गालियां देते हुए कहते हैं,
बकवास बंद कर. नहीं तो तेरी गर्दन दबा दूंगा.
फिर भी फातिमा लाइव बंद नहीं करतीं तो शौहर बोलते हैं,
जूते मारूंगा तुझे. लाइव बंद कर.
फिर वीडियो बंद हो जाता है, लेकिन फेसबुक पर लाइव होने के चलते जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाता है.
अब पुलिस ने फातिमा और उनके पति दोनों को हिरासत में ले लिया है. पति पर पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है, जबकि फातिमा पर निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी फेसबुक लाइव करने का आरोप लगाया गया है.
वीडियो: 'किंग' में शाहरुख खान एंटी-हीरो विजय बने, फैंस ने जोड़ा किरदार को 'अंजाम' से