The Lallantop
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: LoC के पास सेना ने बनाने शुरू किए कम्युनिटी बंकर, स्थानीय लोग बोले- थैंक्स

Kashmir Community Bunker: LoC के पास नौगाम सेक्टर में सामुदायिक बंकरों का काम शुरू हो गया है. बीते दिनों लोगों ने सीमापार से हमले को लेकर चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद ये काम शुरू हुआ है.

Advertisement
Jammu Kashmir: Community Bunkers Are Being Made Near The Areas Of LoC
LoC के पास बनाए जा रहे बंकर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अशरफ वानी
font-size
Small
Medium
Large
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से LoC पर सीजफायर उल्लंघन की आशंका बनी रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर कम्युनिटी बंकर (Community Bunker In Kashmir) बनाए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से इनका निर्माण शुरू कर दिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े इनपुट के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास नौगाम सेक्टर में सामुदायिक बंकरों का काम शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने शुरू में सात सामुदायिक बंकरों पर काम शुरू किया है. 

K
बंकर बनाने का काम हुआ शुरू. (फोटो- इंडिया टुडे)

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए तनाव से वे डरे हुए हैं. इसकी वजह से उनकी रातों की नींद भी उड़ गई है. हर दिन उन्हें दोबारा हमले की चिंता सता रही है. उन्होंने अपनी चिंताओं को दूर करने और बंकर बनाने की शुरुआत करने के लिए प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया.

p
पहले चरण में सात बंकर बनाए जाएंगे. (फोटो- इंडिया टुडे)

यहां रहने वाले लोगों ने कहा कि बीते दिनों जैसी स्थिति फिर से पैदा होती है तो वे इन बंकरों में छिप सकेंगे. पिछली घटनाओं को याद करते हुए कई लोगों ने कहा कि उन्होंने हाल के वर्षों में ऐसी तनावपूर्ण और खतरनाक स्थिति पहले कभी नहीं देखी.

लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक अधिकारी ने राइजिंग कश्मीर को बताया कि हर बंकर 15 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा. इसमें पांच से सात परिवार छिप सकेंगे. बंकर बनाने का काम PWD कर रहा है. इस काम में वन विभाग और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग भी मदद कर रहा है. अहम बात यह भी है कि इन बंकरों के निर्माण से कई स्थानीय लोगों को रोज़गार का मौका भी मिला है. 

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत ने 7-8 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी. ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई थी. इसी के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबरी की थी. लेकिन भारत के बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले को नेस्तनाबूद कर दिया था.

वीडियो: किस ट्रिप के आधार पर NIA के निशाने पर आईं यूट्यूबर ज्योति?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement