The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • jammu kashmir akhnoor loc ied blast two soldiers martyred

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में IED ब्लास्ट, सेना के 2 जवान शहीद

घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे की है. सेना का एक गश्ती दल केरी बट्टल क्षेत्र में LOC के पास निगरानी कर रहा था. तभी वहां IED ब्लास्ट हो गया जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
jammu kashmir loc ied blast two soldiers martyred search operation
अखनूर में IED ब्लास्ट में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 फ़रवरी 2025 (Updated: 11 फ़रवरी 2025, 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मंगलवार, 11 फरवरी को IED ब्लास्ट में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की तरफ निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान आतंकवादियों ने IED विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में एक जवान घायल भी हुआ है. उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे की है. सेना का एक गश्ती दल केरी बट्टल क्षेत्र में LOC के पास निगरानी कर रहा था. तभी वहां IED ब्लास्ट हो गया जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया. एक जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घटना के बाद सेना ने अखनूर सेक्टर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी है. हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सेना के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. 

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियाँ बढ़ी हैं. इसके एक दिन पहले सोमवार, 10 फरवरी को राजौरी में LOC पर गोलाबारी हुई थी. इस गोलाबारी में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में चौकी पर ड्यूटी दे रहा था. तभी उसे गोली लग गई. उसे तुरंत आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से लड़ते हुए एक जवान शहीद, सोपोर में मारा गया एक आतंकी

8 फरवरी को केरी सेक्टर में जवानों पर भारी गोलाबारी हुई थी. इसके अलावा कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे. अधिकारियों ने बताया था कि हथियारों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को एक AK-47 राइफल, मैगजीन, एक सैगा MK राइफल, मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे.

वीडियो: आर्मी की वर्दी पहन दरोगा को धौंस देने लगे, कैसे पकड़ा गया फर्जी ऑफिसर?

Advertisement