The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jammu & Kashmir Woman Doctor From Haryana Detained White Collar Terror Module Link

अनंतनाग में हिरासत में ली गई हरियाणा की महिला डॉक्टर, ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल में कैसे आया नाम?

डॉक्टर प्रियंका शर्मा साउथ कश्मीर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में तैनात है. अधिकारियों का कहना है कि महिला डॉक्टर ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हो सकती है. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
J&K
दिल्ली ब्लास्ट के बाद तेज हुई जांच. (फाइल फोटो)
pic
मीर फरीद
font-size
Small
Medium
Large
16 नवंबर 2025 (Published: 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया है. डॉक्टर हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. वह साउथ कश्मीर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में तैनात है. अधिकारियों का कहना है कि महिला डॉक्टर ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हो सकती है. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर की पहचान प्रियंका शर्मा के तौर पर हुई है. वो अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीमों ने मलकनाग इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा और महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घर से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है. अब इनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

डॉक्टर का नाम ऐसे सामने आया

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल के तहत अनंतनाग GMC के पूर्व कर्मचारी आदिल को गिरफ्तार किया गया था. आदिल से पूछताछ में कई नाम सामने आए थे. इन लोगों पर ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल को फाइनेंशियल और लॉजिस्टिक मदद देने का शक है. प्रियंका का नाम भी इन्हीं में से एक था. 

इसी जांच में कॉल-डिटेल रिकॉर्ड से पुलिस डॉ. शर्मा तक पहुंची. अब हरियाणा पुलिस की एक टीम भी उसके बैकग्राउंड की जांच के लिए अनंतनाग पहुंचने वाली है. बताते चलें कि ‘वाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का मतलब ऐसे लोगों से है, जो पढ़े-लिखे और अच्छे पदों पर होते हैं और चुपचाप आतंकियों की मदद करते हैं.

यूपी में कश्मीरी छात्रों वाले कॉलेज रडार पर 

कुछ दिन पहले लाल किला के पास कार में ब्लास्ट हुआ था. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी. मामले में NIA समेत केंद्र की कई जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. अब जांच की कड़ियां दिल्ली से निकल कर जम्मू-कश्मीर और यूपी तक पहुंच गई हैं. 

यूपी में तो लगभग 200 कश्मीरी मूल के मेडिकल छात्र और डॉक्टर अब रडार पर हैं. कानपुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर समेत कई अन्य शहरों के वे कॉलेज और विश्वविद्यालय रडार में हैं, जिनमें कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. आतंकवाद निरोधी दस्ते ने संस्थानों से संपर्क भी किया है. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट की जांच नूंह तक पहुंची, 2 और MBBS डॉक्टर हिरासत में, उमर से क्या कनेक्शन?

दो और डॉक्टर हिरासत में लिए गए

फरीदाबाद से 14 नवंबर की देर रात दो और MBBS डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया है. इन दोनों के दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर नबी के साथ करीबी संबंध होने का शक है. इन दोनों का अल फलाह यूनिवर्सिटी से भी कनेक्शन सामने आया है. जांच एजेंसियां अब तक नूंह से कुल पांच लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं. इनमें तीन MBBS डॉक्टर, एक खाद विक्रेता और एक इमाम शामिल है.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर में नार्को टेरर का बड़ा प्लान हुआ फेल, पाकिस्तान की थी साज़िश?

Advertisement

Advertisement

()