The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • jammu and kashmir pahalgam terror attack 26 tourists killed 2 foreigners among dead

पहलगाम हमला: आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या की, मृतकों में ज्यादातर पर्यटक

22 अप्रैल की दोपहर को 5-6 नकाबपोश आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे और वहां मौजूद पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि उस समय वहां सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे. गोलीबारी से उनमें खलबली मच गई. घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें पीड़ित यात्रियों को रोते-बिलखते और चिल्लाते देखा जा सकता है.

Advertisement
pahalgam terror attack 26 tourists killed 2 foreigners among dead
पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 अप्रैल 2025 (Published: 09:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. वहीं इंडिया टुडे ने बताया कि इस घटना में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. हालांकि सरकार, सेना या पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. 

हमले में घायल हुए लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कम से कम दो की हालत गंभीर बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि आतंकवादियों ने इन टूरिस्टों से नाम पूछकर उन पर गोलियां चलाईं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल की दोपहर को 5-6 नकाबपोश आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे और वहां मौजूद पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि उस समय वहां सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे. गोलीबारी से उनमें खलबली मच गई. घटनास्थल से कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें पीड़ित यात्रियों को रोते-बिलखते और चिल्लाते देखा जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने दावा किया कि उसके पति को गोली मारी गई है. जिन लोगों को गोली लगी उनके परिवार के लोग मदद की गुहार लगाते रहे. उधर गोलीबारी का पता चलते ही लोकल लोग तुरंत घायलों की मदद करने के लिए पहुंचे.

इधर इस घटना के बाद सरकार और सेना में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचेंद्र कुमार उधमपुर से श्रीनगर पहुंच रहे हैं. वे पूरी घटना की समीक्षा कर रहे हैं. 

इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1 की मौत, 12 घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खौफनाक हमले के पीछे 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नाम के आतंकी संगठन का हाथ होने की बात कही जा रही है. TRF आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक प्रॉक्सी संगठन है, जो 2019 में अस्तित्व में आया. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) कश्मीर भी पहलाम पहुंच चुके हैं. पहलगाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई. इलाके की सड़कों पर सेना के वाहन दौड़ते दिखे तो आसमान में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है. सैनिकों ने पूरे इलाके में घेरा बंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

वीडियो: Pakistan में लश्कर आतंकी Abu Qatal की गोली मारकर हत्या, Hafiz Saeed का था करीबी

Advertisement

Advertisement

()