The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jammu and Kashmir Assembly Huge Uproar Clash Between AAP and BJP MLAs

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा, आपस में भिड़ गए AAP और भाजपा विधायक

Jammu Kashmir Assembly: AAP विधायक पर भाजपा ने हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया. सदन में Waqf Amendment Act पर चर्चा की मांग की जा रही थी.

Advertisement
Jammu AAP MLA
AAP विधायक मेहराज मलिक. (तस्वीर: ANI)
pic
रवि सुमन
9 अप्रैल 2025 (Published: 02:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Assembly) में वक्फ संशोधन एक्ट (Waqf Amendment Act) पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा विधायकों और AAP के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद 9 अप्रैल को सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. इस मुद्दे पर सदन में हंगामे का ये लगातार तीसरा दिन था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने मलिक पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया. सदन में हंगामे के बाद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा, 

उन्होंने (मेहराज मलिक ने) हिंदुओं को गाली दी है... हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे... उन्होंने कहा है- हिंदू तिलक लगाके पाप करता है... हम उन्हें जवाब देंगे.

पीडीपी विधायक से भी नोकझोंक

सत्र के दौरान, मलिक की पीडीपी विधायक वहीद पारा से भी तीखी नोकझोंक हुई. मलिक ने पारा से कहा, 

तुम गद्दार हो... माफिया को अंदर लाया गया है. बाहर बहुत सारे लोग हैं. ये लोग कौन हैं?

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा, 

वो मुझसे कहते हैं कि मेरे पास कोई सम्मान या शिष्टाचार नहीं है. क्या वो मुझे सिखाएंगे?

सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों द्वारा वक्फ अधिनियम पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम लाठर ने इसे अस्वीकार कर दिया. इसी के बाद हंगामा शुरू हुआ.

धरने पर बैठ गए थे विधायक

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने केंद्र पर महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार दिहाड़ी मजदूर और बेरोजगारी के मामले पर जवाब देने से बच रही है. सुनील शर्मा के नेतृत्व में कुछ विपक्षी विधायक आगे बढ़ने लगे. दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच ये लोग वेल में आ गए थे. कुछ विधायकों ने धरना भी दिया.

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में 12 घंटों की बहस चली. राज्यसभा में भी लंबी बहस हुई. दोनों सदनों से ये बिल पास हो गया. राष्ट्रपति से भी इसे मंजूरी मिल गई है.

ये भी पढ़ें: वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, गाड़ियों को आग लगाई

वक्फ संशोधन एक्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सुप्रीम कोर्ट में इस एक्ट के विरोध में चार अलग-अलग याचिकाएं दायर हुई हैं. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने इस बिल को चुनौती दी है. इनके अलावा 'एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन इन द मैटर ऑफ सिविल राइट्स' ने भी उच्चतम न्यायाल में याचिका दायर की है.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ एक्ट की कॉपी फाड़ी

Advertisement