The Lallantop
Advertisement

दूल्हे के पास नहीं थी परमानेंट जॉब, दुल्हन ने जयमाल के बाद लौटा दी बारात

Jalaun Marriage News: किसी ने दुल्हन पक्ष को बता दिया कि दूल्हे की नौकरी परमानेंट नहीं है. बल्कि वो संविदा पर नौकरी कर रहा है. जैसे ही ये बात दुल्हन किरन उर्फ़ सरिता को पता चली, तब उसने कहा- ‘उन लोगों ने झूठ बोला है. इसलिए मैं शादी नहीं करूंगी.’

Advertisement
Jalaun Marriage News
दूल्हे आकाशदीप से बात करते स्थानीय पुलिस अधिकारी. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 09:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले में एक शादी के टूटने की काफी चर्चा है. यहां एक दुल्हन ने बारात को बिना शादी किए ही लौटा दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार वालों ने बताया था कि वो परमानेंट सरकारी नौकरी करता है. लेकिन उसकी नौकरी कॉन्ट्रैक्ट वाली है. दुल्हन ने लड़के वालों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

दूल्हा आकाशदीप जालौन के उरई शहर का रहने वाला है. उसकी शादी कदौरा थाना क्षेत्र के उकुरुवा गांव के रहने वाले रामप्रकाश अहिरवार की बेटी से तय हुई थी. नाम, किरन उर्फ़ सरिता. दूल्हे के परिवार वालों ने दुल्हन के परिवार वालों को बताया था कि वो परमानेंट नौकरी करता है. रविवार, 25 मई को शादी थी. पहले टीका, फिर द्वारचार और जयमाला हुआ.

आजतक से जुड़े अलीम सिद्दीकी की ख़बर के मुताबिक़, इसी दौरान किसी ने दुल्हन पक्ष को बता दिया कि दूल्हे की नौकरी परमानेंट नहीं है. बल्कि वो संविदा पर नौकरी कर रहा है. जैसे ही ये बात दुल्हन किरन उर्फ़ सरिता को पता चली, तब उसने कहा- ‘उन लोगों ने झूठ बोला है. इसलिए मैं शादी नहीं करूंगी.’

इसके बाद काफ़ी देर तक हंगामा हुआ. लेकिन बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. अगले दिन यानी 26 मई को आकाश दीप कोतवाली पहुंचा. यहां उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने जब शिकायती पत्र मांगा, तो उसने पत्र लिखा तो. लेकिन वो पुलिस को नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- शादी में बुलाई 'लौंडा नाच' पार्टी, नाचने वाले दूल्हे को ही उठा ले गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कोतवाली में 26 मई की शाम तक दूल्हा और दुल्हन, दोनों पक्ष के लोग आपस में समझौते की बात करते रहे. यानी कैसे भी करके शादी हो जाए. लेकिन मामला नहीं निपटा. बाद में दोनों पक्ष वापस चले गए.

आजतक की ख़बर बताती है कि दूल्हा आकाशदीप स्थानीय डकैती कोर्ट में संविदा पर लिपिक (Clerk) के पद पर काम करता है. क्लर्क का काम आमतौर पर फाइलों का रिकॉर्ड रखना और ऑफ़िस के अन्य सामान्य काम करना होता है. वो अलग-अलग तरह के प्रशासनिक कामों को भी संभालता है.

वीडियो: शादी से इंकार किया तो गर्लफ्रेंड ने घर बुलवाकर हाथ-पैर तुड़वा दिए; 13 फ्रैक्चर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement