एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से की बात, क्या ट्रेड डील फाइनल करने पर बनी सहमति?
S Jaishankar Marco Rubio talks: इससे पहले भारत में नियुक्त नए अमेरिकी राजदूत सार्जियो गोर ने बताया था कि दोनों देश 13 जनवरी को ट्रेड डील पर बातचीत करने वाले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच डील पर कोई खास बातचीत हो सकती है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रूबियो से फोन पर बात की. यह बातचीत उसी दिन हुई है, जिस दिन दोनों देश ट्रेड डील पर बात करने वाले थे. भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने इसकी जानकारी दी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच डील पर कोई खास बातचीत हो सकती है. इसके अलावा बातचीत को दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव में नरमी लाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.
एस जयशंकर ने मार्को रूबियो से बातचीत की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
अभी-अभी सेक्रेटेरी रूबियो के साथ एक अच्छी बातचीत खत्म हुई. ट्रेड, ज़रूरी मिनरल्स, न्यूक्लियर कोऑपरेशन, डिफेंस और एनर्जी पर बात हुई. इन और दूसरे मुद्दों पर संपर्क में रहने पर सहमति बनी.

इससे पहले भारत में नियुक्त नए अमेरिकी राजदूत सार्जियो गोर ने बताया था कि दोनों देश 13 जनवरी को ट्रेड डील पर बातचीत करने वाले हैं. उन्होंने भारत को अहम स्ट्रैटेजिक पार्टनर बताते हुए कहा था कि वह दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करेंगे. मालूम हो कि हाल के समय में भारत और अमेरिका के संबंधों में काफी तनाव आया है. अमेरिका की ओर से भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ इसकी मुख्य वजह है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार भारत को असहज करने वाले बयान देते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 2000 मौतें, ट्रंप की 'मदद', रूस की चेतावनी, ईरान संकट की 5 बड़ी अपडेट्स
500% तक टैरिफ बढ़ाने का प्लानइसके अलावा अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को कम करने की कोई मंशा जाहिर नहीं की है. बल्कि डॉनल्ड ट्रंप ने एक ऐसे बिल को मंजूरी दी है, जिसमें रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाने का प्रावधान है. अगर यह बिल पास होता है तो भारत पर भी यह टैरिफ लग सकता है. ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर भी 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत पर भी इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि भारत और ईरान के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध हैं.
वीडियो: US के राजदूत सर्जियो गोर का संकेत, भारत-अमेरिका के बीच होगी नई डील?

.webp?width=60)

