जयपुर में 19 लोगों की जान लेने से पहले आरोपी ट्रक ड्राइवर एक कार वाले को उड़ाने वाला था
हादसे से ठीक पहले आरोपी डंपर ड्राइवर का एक कार ड्राइवर से झगड़ा हुआ था. दोनों की गाड़ियां आपस में रगड़ खाकर गुजरीं. इसके बाद कार ड्राइवर उतरा और डंपर ड्राइवर को उसने डांटा. गुस्से में आकर डंपर ड्राइवर ने फिर से कार को टक्कर मारी. लेकिन कार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी साइड में लगा ली. इसके बाद डंपर ड्राइवर वहां से ट्रक चलाकर भाग गया.

जयपुर में सोमवार, 3 नवंबर को एक तेज रफ्तार डंपर 5 किलोमीटर तक लोगों को कुचलता हुआ चला गया. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. मामले की पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर का एक्सीडेंट से महज कुछ मिनट पहले एक कार मालिक से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से नहीं हुआ था, ड्राइवर शराब के नशे में था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डंपर ने कम से कम 17 गाड़ियों को टक्कर मारी. जिसमें 19 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. डंपर के पहियों के नीचे कई मोटरसाइकिलें दबकर चकनाचूर हो गईं. असिस्टेंट कमिश्नर उषा यादव के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले आरोपी डंपर ड्राइवर का एक कार ड्राइवर से झगड़ा हुआ था. दोनों की गाड़ियां आपस में रगड़ खाकर गुजरीं. इसके बाद कार ड्राइवर उतरा और डंपर ड्राइवर को उसने डांटा. गुस्से में आकर डंपर ड्राइवर ने फिर से कार को टक्कर मारी. लेकिन कार ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी साइड में लगा ली. इसके बाद डंपर ड्राइवर वहां से ट्रक चलाकर भाग गया.
घटना हाईवे पर नहीं, बल्कि पास की सड़क पर एक मोड़ पर हुई थी. पुलिस ने साफ किया कि डंपर के ब्रेक फेल नहीं हुए थे, बल्कि झगड़े की वजह से ड्राइवर ने रैंपेज को अंजाम दिया. स्पॉट से भागने के बाद ड्राइवर ने पहले लोहामंडी रोड पर एक स्कूटर को टक्कर मारी. और कई गाड़ियां कुचल दीं. जब वहां खड़े लोगों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, तो वो भाग निकला. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया,
"जयपुर, राजस्थान में दुर्घटना से जानें जाने से दुखी हूं. जिन्होंने अपनों को खोया, उनके साथ मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया और अपनो को खोने वाले परिवारों व घायलों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
वीडियो: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग, 7 मरीजों की मौत, क्या बोले चश्मदीद?


