The Lallantop
Advertisement

ईरान छोड़ आर्मेनिया पहुंचे 100 से ज्यादा भारतीय, दूतावास ने संभाला मोर्चा

Israel Iran Conflict: भारत ने ईरान से मांग की है कि वहां फंसे कम-से-कम 10,000 भारतीयों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ते दिए जाएं. अब ख़बर है कि इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान मदद कर रहा है.

Advertisement
indians in Israel Iran Conflict
ईरान से भारतीयों को निकाला जा रहा है. (फ़ोटो- AP)
pic
हरीश
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 12:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल-ईरान युद्ध (Israel Iran War) लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने की पहल शुरू कर दी है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक़, 100 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का आज, 17 जून की रात आर्मेनिया में प्रवेश करने की उम्मीद है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि भारतीय सोमवार, 16 जून की शाम आर्मेनियाई सीमा पर पहुंच गए. 17 जून को हवाई मार्ग से उन्हें निकाले जाने की संभावना है. भारत ने ईरान से मांग की है कि वहां फंसे कम-से-कम 10,000 भारतीयों को निकालने के लिए सुरक्षित रास्ते दिए जाएं.

अब ख़बर है कि इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान मदद कर रहा है. ईरान ने बताया कि चूंकि उसने अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद कर दिया है. इसलिए नागरिक अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफ़गानिस्तान में जाने के लिए उसके ज़मीन से जुड़ी सीमाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- डॉनल्ड ट्रंप ने की तेहरान खाली करने की अपील!

इससे पहले, ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने 15 जून को एक एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से संपर्क में रहने के लिए कहा गया. साथ ही, ग़ैर-ज़रूरी आवागमन से बचने और अपडेट के लिए दूतावास के सोशल मीडिया पेजों को फॉलो करने को भी बोला गया.

वहीं, विदेश मंत्रालय में एक 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिससे इन नंबरों पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है-

1800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (वॉट्सऐप), situationroom@mea.gov.in

इसके अलावा, ईरान के तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक 24x7 इमरजेंसी हेल्पलाइन स्थापित की है. जिसके लिए ये नंबर दिए गए हैं-

1. +98 9128109115, +98 9128109109 वॉट्सऐप के लिए

2. +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709

3. +98 9177699036

4. +98 9396356649
cons.tehran@mea.gov.in

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार, 15 जून को अपने आर्मेनियाई समकक्ष अरारत मिर्जोया से बात की थी. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,

कुछ मामलों में, छात्रों को दूतावास की सुविधा से ईरान के भीतर सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफ़र किया जा रहा है. दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.

बताया जाता है कि ईरान में क़रीब 10,000 भारतीय हैं. जिनमें से 6,000 छात्र हैं. तेहरान से क़रीब 600 भारतीय छात्रों को क़ोम शहर में ट्रांसफ़र किया गया.

Israel-Iran Conflict

इज़रायल-ईरान संघर्ष में लेटेस्ट अपडेट ये है कि इज़रायली डिफ़ेंस फ़ोर्ट (IDF) एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ईरान ने इज़रायल की ओर और ज़्यादा मिसाइलें दागी हैं. IDF ने कहा कि उत्तरी इजराइल में सायरन बज रहे हैं. ऐसे में निवासियों को बम से बचने के लिए शेल्डर में चले जाने की सलाह दी गई है.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान-इज़रायल सैन्य संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement