The Lallantop
Advertisement

घूसखोरी के आरोपी IRS अधिकारी का ऑडियो, पहले कहा- 'मैं नौकरी में हूं', फिर मान भी गए

IRS अधिकारी अमित कुमार सिंघल और शिकायतकर्ता सनम कपूर के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. इस रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच 45 लाख रुपये की डील होती सुनाई देती है.

Advertisement
irs officer amit singhal cbi bribery case audio evidence 45 lakh
आयकर विभाग के अधिकारी पर 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 10:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CBI ने बीती 31 मई को भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी अमित कुमार सिंघल और उनके सहयोगी हर्ष कोटक को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब आरोपी अधिकारी और शिकायतकर्ता सनम कपूर के बीच की बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. इस रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच कथित तौर पर 45 लाख रुपये की डील होती सुनाई देती है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस रिकॉर्डिंग का ट्रांसक्रिप्ट CBI ने FIR में शामिल किया है. उसने बताया कि ‘पिनो पिज्जा’ के मालिक और शिकायतकर्ता सनम कपूर ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. इसके बाद एजेंसी ने उन्हें घूस से जुड़ी बातचीत को जारी रखते हुए वॉयस रिकॉर्डर के इस्तेमाल का निर्देश दिया. अधिकारियों ने आगे बताया रिकॉर्डिंग से जुड़ी बातचीत चंडीगढ़ के एक वकील के घर पर हुई थी, जहां सनम कपूर और आरोपी बिचौलिया हर्ष कोटक मौजूद था. आरोप है कि हर्ष ने अपने मोबाइल को स्पीकर मोड पर डालकर सनम कपूर की IRS अधिकारी से बात कराई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में पहले तो अमित कुमार सिंघल ‘नौकरी में होने’ की बात कहकर रिश्वत लेने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन जब शिकायतकर्ता कहता है कि वह बहुत परेशान है और 45 लाख रुपये देने को तैयार है, तो आरोपी IRS अधिकारी पैसे लेने के लिए तैयार हो जाते हैं. एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में शिकायतकर्ता कहता है, “मैं चाहता हूं कि हम इसको यहीं पर ख़त्म कर दें.” 

इसके बाद हर्ष कोटक कहता है, "इन्होंने (सनम कपूर) बोला है कि जो भी आपका पेमेंट है, उसको कर देता हूं. मैंने उनको बहुत समझाया कि न इनकम टैक्स, न हेल्थ का हमारा कोई लेना-देना है."

फिर शिकायतकर्ता सनम कपूर कहते हैं, “मेरी बस ये रिक्वेस्ट है. आपने जो मुझे बोला है. ये 45 (लाख) का तो क्लियर कर दूंगा. लेकिन मेरी एक रिक्वेस्ट है कि इनकम टैक्स वाले में मेरी मदद कर दो.” 

इसके बाद कथित तौर पर IRS अधिकारी अमित सिंघल कहते हैं, “आपका जो भी मुद्दा है. मुझे थोड़ा सा डिटेल में बताओ. मैं आपकी मदद कर देता हूं.” 

आगे सिंघल कहते हैं- “मैं नौकरी में हूं.”, तो शिकायतकर्ता कहता है, “मैं जो 45 का बोला था, क्लियर कर देता हूं. अब इस मामले को खत्म कर दो.” 

इस पर सिंघल कहते हैं- “ठीक है.”

रिपोर्ट के मुताबिक सनम कपूर का आरोप है कि उन्हें बार-बार आयकर नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा था. इस दौरान धमकी दी गई थी कि अगर ‘पैसे नहीं देगा तो लीगल मामलों में फंसा’ दिया जाएगा. साथ ही कथित तौर पर मोटी पेनल्टी लगाए जाने की भी धमकी दी गई थी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने CBI को जानकारी दी और मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई.

अमित कुमार सिंघल 2007 बैच के IRS अधिकारी हैं. वह वर्तमान समय में करदाता सेवा निदेशालय (Directorate of Taxpayer Services) नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. उनके साथ एक बिचौलिया भी गिरफ्तार हुआ था. उन पर आरोप है कि उन्होंने 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद 25 लाख रुपये की पहली किश्त लेते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. अमित कुमार सिंघल को चंडीगढ़ में एक विशेष मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement