The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Iran Protest Indian Embassy in Tehran issues advisory to Indians to Leave

'ईरान में हैं तो निकल जाएं', इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागिरकों को एडवाइजरी जारी की

Indian Embassy Advisory to Indians: Iran में रहने वाले जिन भारतीय नागरिकों ने इंडियन एंबेसी में रजिस्टर नहीं कराया है, उनसे खुद को रजिस्टर करने की अपील की गई है. इसके लिए एंबेसी ने एक लिंक उपलब्ध कराया है, जो Tehran स्थित इंडियन एंबेसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

Advertisement
Iran, Protest, Tehran, indian embassy, Iran Protest, indian embassy in tehran, indian embassy in iran, iran indian embassy advisory, indian embassy advisory
29 दिसंबर 2025 को ईरान के तेहरान में एक पुल पर प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए. (Fars News Agency via AP, File)
pic
शिवानी शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
14 जनवरी 2026 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान पर अमेरिकी हमलों की धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. तेहरान स्थित इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों से ईरान छोड़ने के लिए कहा है. ईरान में जारी प्रदर्शनों में 2,500  से ज्यादा मौतों की आशंका के बीच भारत ने यह एडवाइजरी जारी की है. ईरान में मौजूद भारतीय छात्रों, श्रद्धालुओं, व्यापारियों, पर्यटकों आदि को ईरान से निकलने की सलाह दी गई है.

कई हफ्तों से जारी प्रदर्शनों ने ईरान में हालात चिंताजनक बना दिए हैं. ईरान सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदर्शन अभी भी जारी हैं. मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से प्रोटेस्ट जारी रखने की अपील की. ट्रंप ने उन्हें मदद का भरोसा भी दिलाया.

वहीं, ईरानी अधिकारियों ने देश में फैली अराजकता का जिम्मेदार अमेरिका और इजरायल को बताया है. ईरान मे संभावित मुश्किल हालात को देखते हुए भारत ने एहतियातन अपने लोगों को ईरान छोड़ने की एडवाइजरी दी. बुधवार, 14 जनवरी 2026 को जारी एडवाइजरी में तेहरान स्थित इंडियन एंबेसी ने कहा,

“यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और PIO (भारतीय मूल के व्यक्ति) को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी डेवलपमेंट के लिए लोकल मीडिया पर नजर रखनी चाहिए.”

Indian Embassy in Iran Advisory
इंडियन एंबेसी की एडवाइजरी. (X @India_in_Iran)

एडवाइजरी में आगे कहा गया,

"ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने ट्रैवल और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स, जिसमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास आसानी से तैयार रखें. उनसे अनुरोध है कि इस बारे में किसी भी मदद के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क करें."

इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी

भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी कॉन्टेक्ट हेल्पलाइन की डिटेल्स भी जारी की हैं-

मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359

ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in

ईरान में रहने वाले जिन भारतीय नागरिकों ने इंडियन एंबेसी में रजिस्टर नहीं कराया है, उनसे खुद को रजिस्टर करने की अपील की गई है. इसके लिए एंबेसी ने एक लिंक उपलब्ध कराया है, जो तेहरान स्थित इंडियन एंबेसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

इस लिंक पर क्लिक करके भारतीय नागरिक इंडियन एंबेसी में रजिस्टर कर सकते हैं. अगर कोई भारतीय नागरिक ईरान में इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से रजिस्टर नहीं कर पाता है, तो भारत में उनके परिवार दिए गए लिंक से उन्हें रजिस्टर कर सकते हैं.

वीडियो: ईरान में ख़ामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सरकार ने किसको सुनाई मौत की सज़ा?

Advertisement

Advertisement

()