The Lallantop
Advertisement

'मंदिरों में ताकत होती तो गोरी-गजनवी जैसे लुटेरे नहीं आते' सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने ये क्या कह दिया

Indrajeet Saroj's controversial remark on temples: सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद कासिम, गजनवी और मोहम्मद गोरी जैसे लुटेरे भारत में नहीं आते. उन्होंने कहा कि ताकत सिर्फ सत्ता के मंदिर है. तभी योगी अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं.

Advertisement
इंद्रजीत सरोज
इंद्रजीत सरोज पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप लगे हैं
pic
राघवेंद्र शुक्ला
15 अप्रैल 2025 (Published: 08:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सपा नेता रामजी लाल सुमन के ‘राणा सांगा’ वाले विवादित बयान के बाद अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी के मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज (Indrajeet Saroj) के बयान पर विवाद हो गया है. उन पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप लगे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप के अखिलेश कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के कौशांबी में अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बोलते हुए सरोज ने कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गोरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. सरोज ने कहा,

अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है. बाबा (योगी आदित्यनाथ) अपना मंदिर छोड़कर सत्ता के मंदिर में विराजमान हैं. हेलिकॉप्टर से चलते हैं.

सरोज यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि राम का नारा लगाने से कुछ नही होगा. जय भीम का नारा लगाइए तो आप आगे बढ़ेंगे. खुद को 'जय भीम' का सच्चा अनुयायी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस नारे की बदौलत वह पांच बार विधायक और एक बार मंत्री बने. रामचरितमानस लिखने वाले तुलसीदास को लेकर भी उन्होंने विवादित टिप्पणी की. सरोज ने कहा,

तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है. उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा, लेकिन अकबर के समय रहते मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा. शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी.

इससे पहले सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर खूब बवाल मचा था. 

मायावती पर भी निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए इंद्रजीत सरोज ने कहा कि करछना में चमार बिरादरी के युवक को ज़िंदा फूंक दिया गया, लेकिन मायावती नहीं आईं. उन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया है. योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपा विधायक ने कहा कि करणी सेना को खुली छूट है. वे समाजवादी नेताओं को गालियां देते हैं. उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता.

राणा सांगा को लेकर विवाद

ये नई बात नहीं है जब किसी समाजवादी पार्टी के नेता के बयान पर विवाद मचा हो. इससे पहले सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ बताते हुए उन पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का न्योता दिया, जिसने बाद में देश में मुगल साम्राज्य की स्थापना की. इस पर कई दिनों तक सियासी गलियारों में बहस होती रही.

वीडियो: Kasganj: मंगेतर के सामने गैंगरेप में BJP नेता समेत 8 गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement