The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indore Raja Raghuvanshi body found in Meghalaya wife Sonam missing couple gone honeymoon from Madhya pradesh

मेघालय में रहस्यमय तरीके से लापता हुए राजा रघुवंशी का शव मिला, पत्नी अब भी लापता

Meghalaya Police, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF), स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) और वेस्ट जैंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट एडवेंचर माउंटेनियरिंग क्लब की खोज पार्टी कपल की तलाश में जुटे थे. राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला है.

Advertisement
Sonam Raghuwanshi, Raja Raghuvanshi, meghalaya
सोनम रघुवंशी (बाएं) और राजा रघुवंशी (दाएं) की शादी 20 मई को हुई थी. (X)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
2 जून 2025 (Published: 12:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेघालय पुलिस ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया है. राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय की राजधानी शिलांग घूमने गए थे. 23 मई को अचानक दोनों लापता हो गए. लापता होने के 10 दिन बाद ये शव मिला है. राजा रघुवंशी के परिजनों ने शव की पहचान उनके दाहिने हाथ पर बने टैटू 'Raja' के आधार पर की है.

मेघालय पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF), स्पेशल ऑपरेशंस टीम (SOT) और वेस्ट जैंतिया हिल्स डिस्ट्रिक्ट एडवेंचर माउंटेनियरिंग क्लब की खोज पार्टी कपल की तलाश में जुटे थे. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को ये शव वेइसाडोंग पार्किंग एरिया से करीब 25 किलोमीटर दूर रियात अर्लियांग की गहरी खाई में मिला. इस इलाके में तलाशी अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने पुष्टि की है कि शव राजा रघुवंशी का ही है. 2 जून को सुबह करीब 11:48 बजे पुलिस ड्रोन की मदद से खाई में शव देखा गया. खाई बहुत गहरी और खतरनाक थी. इसलिए मजिस्ट्रेट जांच के लिए शव को ऊपर पार्किंग एरिया में लाया गया. दोपहर 3:30 बजे से 4:00 बजे तक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का मजिस्ट्रियल पंचनामा किया गया.

स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा हुआ. शव के पास से एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 की स्ट्रिप, वीवो मोबाइल स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच भी बरामद हुई है. शव को अब पोस्टमार्टम के लिए शिलांग के NEIGRIHMS अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा.

राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अभी भी लापता हैं. पुलिस और रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है. सोहरा के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मार्क ए चाल्लम ने जानकारी दी कि पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) भी बनाई जा रही है.

इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"विवाह के उपरांत मेघालय घूमने गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी जी के लापता होने के बाद उनका पार्थिव शरीर मिलने का समाचार अत्यंत दुखद है. उनकी पत्नी श्रीमती सोनम की तलाश जारी है. इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें."

राजा और सोनम की शादी 20 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद वो हनीमून के लिए बेंगलुरु से होते हुए मेघालय गए थे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Physical Academy में कैसी आर्मी-कमांडो ट्रेनिंग? वीडियो देखकर लोगों ने कैसे आरोप लगाए?

Advertisement