The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indore Australian Cricketers Molestation Accused Aqeel Khan 10 Criminal Cases History

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का यौन उत्पीड़न करने वाला 'आदतन अपराधी' है, हत्या, लूट जैसे केस हैं

Accused Aqeel Khan Criminal History: एक मामले में अकील खान ने उज्जैन में पुलिसकर्मियों से ‘राइफल्स छीन ली थीं और उन पर गोली चलाने की कोशिश’ की थी.

Advertisement
Accused Aqeel Khan Criminal History
आरोपी अकील खान का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
26 अक्तूबर 2025 (Updated: 26 अक्तूबर 2025, 08:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार अकील खान ‘एक आदतन अपराधी’ है. उस पर यौन शोषण, डकैती, मारपीट और हत्या की कोशिश जैसे कम से कम 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि वो हाल ही में जेल से रिहा हुआ था.

NDTV से जुड़े अनुराग द्वारी की खबर के मुताबिक, 29 साल के अकील के खिलाफ कुछ मामले लंबे समय से चल रहे हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) के अलावा, उस पर आर्म्स एक्ट और एंटी ड्रग लॉ, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत भी कई मामले दर्ज हैं. वो पेंटर का काम करता था और उसके माता-पिता मजदूर हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल DCP (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि अकील का आपराधिक इतिहास रहा है. वो कई बार जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर रहते हुए उसने नए अपराध किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक साल पहले अकील ने कथित तौर पर एक युवा जोड़े पर चाकू से हमला किया था और महिला के यौन उत्पीड़न की कोशिश की थी.

एक अन्य मामले में अकील ने उज्जैन में पुलिसकर्मियों से ‘राइफलें छीन ली थीं और उन पर गोली चलाने की कोशिश’ की थी. पुलिस ने बताया कि वो हाल ही में भैरवगढ़ जेल से सजा काटकर इंदौर लौटा है.

ये भी पढ़ें- अकील खान के अपराध को BJP विधायक ने 'धर्म से जोड़ दिया'

मामला क्या है?

घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह इंदौर के खजराना रोड पर हुई. दोनों महिला क्रिकेटर पास के एक कैफे में जाने के लिए होटल से बाहर निकले थे. सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और कथित तौर पर एक क्रिकेटर को गलत तरीके से छुआ और फिर मौके से भाग गया.

खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को सूचित किया. उन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों से संपर्क किया और उनकी सहायता के लिए एक वाहन की व्यवस्था की. शिकायत मिलने पर, सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके बयान दर्ज किए और कानूनी कार्रवाई शुरू की.

MIG पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और 78 (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने पांच थानों के अधिकारियों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अकील को पहचान लिया.

जैसे ही पुलिस अकील खान को पकड़ने पहुंची, वो संकरी गलियों से भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने दावा किया कि इस दौरान अकील ने बाइक पर कंट्रोल खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसके बाएं हाथ और दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है और वो अब हिरासत में है.

वीडियो: शुगर मिल के मैनेजर ने चलती ट्रेन में बच्ची का किया यौन शोषण, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement

Advertisement

()