The Lallantop
Advertisement

तूफान में जिस विमान की नोज टूटी, उसके पायलट ने पाकिस्तान से मांगी थी मदद, पता है क्या जवाब मिला?

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 अमृतसर पहुंचते समय आंधी-तूफान के चलते एयर टर्बुलेंस शुरू हो गया. पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में थोड़े समय के लिए प्रवेश की अनुमति मांगी थी.

Advertisement
indigo flight nose damaged due to storm pakistan denies airspace request
21 मई को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 मई 2025 (Published: 12:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट को बुधवार, 21 मई को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा. तेज आंधी और ओले पड़ने के बीच विमान अगला हिस्सा (Nose) टूट गया. हालात इतने खराब थे कि पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. शुरुआत में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट के पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. लेकिन पाकिस्तान ने इसे अस्वीकार कर दिया.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. अमृतसर पहुंचते समय आंधी-तूफान के चलते एयर टर्बुलेंस शुरू हो गया. इस दौरान पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में थोड़े समय के लिए प्रवेश की अनुमति मांगी. ताकि खराब मौसम से बचा जा सके. लेकिन पाकिस्तान ने इस रिक्वेस्ट को नकार दिया. इससे विमान को उड़ान जारी रखनी पड़ी. आंधी तूफान के चलते विमान गंभीर टर्बुलेंस का शिकार हो गया और उसका आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

इस घटना के बाद  इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया था. इसमें कहा, 

"दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया."

बयान में आगे कहा गया कि विमान के आने के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की पूरी देखभाल की. विमान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित थे. 

इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता भी यात्रा कर रहे थे. इसमें डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल रहे. सागरिका घोष ने बुधवार को कहा, 

“यह मौत के करीब का अनुभव था. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. लोग चीख रहे थे. प्रार्थना कर रहे थे. उस पायलट को सलाम जिसने हमें उस स्थिति से निकाला. जब हम उतरे, तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा टूटा हुआ था.”

इसके पहले इंडिगो ने दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में खराब मौसम को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी. 

वीडियो: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को पायलट ने कैसे बचाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement