The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • indigo flight fare cap ordered by civil aviation ministry government on airlines expensive tickets

500 किलोमीटर के 7500 रुपये, इंडिगो संकट के बीच सरकार ने तय किया किराया

Flight Ticket Price: एविएशन सेक्टर में आ रही दिक्कतों को मानते केंद्र सरकार ने हवाई यात्रा की मैक्सिमम कीमत तय कर दी है. IndiGo में जारी संकट और टिकट की ऊंची कीमतों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया.

Advertisement
fare cap, flight fare cap, indigo, moca, expensive flight tickets, expensive tickets
हवाई टिकटों की आसमान छूती कीमतों पर सरकार ने उठाया कदम. (PTI)
pic
मौ. जिशान
6 दिसंबर 2025 (Published: 07:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिगो के फैले रायते की वजह से भारत में हवाई टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगीं. एक तो यात्री फ्लाइट के कैंसिल और लेट होने से परेशान हैं, ऊपर से दूसरी एयरलाइन कंपनियों ने मौका पाकर अपनी फ्लाइट के दाम बढ़ा दिए. इसके खिलाफ आवाज उठी तो सरकार को भी कदम उठाना पड़ा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए 'फेयर कैपिंग' लागू कर दी है. सरकार ने बता दिया है कि कितनी दूरी पर ज्यादा से ज्यादा कितना किराया वसूला जा सकता है.

भारत में एविएशन संकट तो इंडिगो की वजह से ही माना जा रहा है, लेकिन सरकार ने अपने आदेश में इंडिगो का नाम नहीं लिया.  नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आदेश में कहा,

"शेड्यूल्ड एयरलाइंस में से एक के फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट के चलते उड़ानें रद्द हुई हैं, जिससे क्षमता में कमी आई है और कई सेक्टरों में किराए में गलत इजाफा हुआ है."

केंद्र सरकार ने एविएशन सेक्टर में आ रही दिक्कतों को मानते हुए हवाई यात्रा की कीमत तय करने का फैसला किया. अब एयरलाइन कंपनियां आदेश में बताए गए किराए से ज्यादा किराया नहीं वसूल सकती हैं. इंडिया टुडे से जुड़े चेतन भूटानी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने हवाई यात्रा के लिए इतना मैक्सिमम किराया सेट किया है.

दूरीमैक्सिमम किराया
500 किलोमीटर तक7500 रुपये
500-1000 किलोमीटर12000 रुपये
1000-1500 किलोमीटर15000 रुपये
1500 किलोमीटर से ज्यादा18000 रुपये

सरकार ने यह साफ किया कि मैक्सिमम किराए में लागू यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF), पैसेंजर सर्विस फीस (PSF) और टैक्स शामिल नहीं हैं. किराए पर सरकार की लिमिट बिजनेस क्लास और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) UDAAN फ्लाइट पर लागू नहीं हैं. UDAAN स्कीम के तहत देश के छोटे-छोटे शहरों के बीच सस्ती घरेलू फ्लाइट चलती हैं.

Flight Price Limit
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आदेश. (x.com/PIB_India)

आदेश में कहा गया है कि किराए पर पाबंदी सभी तरह बुकिंग प्लेटफॉर्म पर लागू होगी. माने एयरलाइंस की वेबसाइट से बुकिंग और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के जरिए बुकिंग पर मैक्सिमम किराया लिमिट लागू रहेगी. यह पाबंदी तब तक लागू रहेगी जब तक कि किराया आम दिनों की तरह नहीं हो जाता या सरकार किराए की आगे समीक्षा नहीं कर लेती.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इंडिगो में कैसे बना इतना बड़ा संकट? पूरी कहानी पता चली

Advertisement

Advertisement

()