The Lallantop
Advertisement

तूफान में फंसी IndiGo फ्लाइट की IAF ने कराई थी इमरजेंसी लैंडिग, सवालों के बीच वायुसेना का बयान

IAF का कहना है कि इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी. बताया गया कि एयरफोर्स ने फ्लाइट को रियल टाइम असिस्टेंस देने का काम किया था.

Advertisement
indigo flight faces storm denied pakistan entry iaf guides safe landing
IAF के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
23 मई 2025 (Published: 09:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट को बुधवार, 21 मई को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा. खबर आई कि पायलट ने IAF के अधीन आने वाले नॉर्दर्न एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से विमान को अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर मोड़ने की अनुमति मांगी गई थी. अब इस मामले IAF का जवाब आया है.  IAF ने बताया कि इंडिगो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई थी. बताया गया कि एयरफोर्स ने फ्लाइट को रियल टाइम असिस्टेंस देने का काम किया था. IAF के अधिकारी फ्लाइट के पायलट को लगातार इनपुट दे रहे थे. इससे श्रीनगर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग में मदद मिली थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक आगे बताया गया कि भारतीय नॉर्दर्न एरिया कंट्रोल (Northern Area Control) ने तुरंत IndiGo के पायलट से संपर्क बनाए रखा. उन्होंने बताया कि पायलट को लाहौर कंट्रोल की फ्रीक्वेंसी भी दी गई. ताकि अगर इमरजेंसी अनुमति मिले तो उसका उपयोग किया जा सके. पाकिस्तान से इजाजत नहीं मिलने पर विमान को वैकल्पिक मार्ग से श्रीनगर की ओर मोड़ा गया. यहां से भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण अपने हाथ में लिया. पायलट को रियल-टाइम कंट्रोल वेक्टर और ग्राउंड स्पीड अपडेट देकर सुरक्षित लैंडिंग करवाई.

इससे पहले DGCA ने बताया था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहा विमान घने बादलों के बीच फंस गया था. इसलिए वापस लौटना एक असुरक्षित विकल्प था. इसके बाद पायलट ने तूफान के बीच से होते हुए श्रीनगर की ओर आगे बढ़ने का फैसला किया. इस दौरान विमान को तेज झोंकों का सामना करना पड़ा. इसके कारण ऑटोपायलट मोड बंद हो गया था.

DGCA ने अपने बयान में आगे बताया कि बाद में श्रीनगर हवाई अड्डे पर फ्लाइट को सुरक्षित उतारा गया. इस विमान में क्रू मेंबर्स सहित कुल 227 लोग सवार थे. इसमें से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई. हालांकि तेज आंधी और ओलों के बीच विमान का अगला हिस्सा (Nose) क्षतिग्रस्त हो गया.

इस बीच एक खबर और आई. इंडिया टुडे से जुड़ी शिवानी शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने मामले पर जानकारी दी है. IAF की ओर से बताया गया कि पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से NOTAM A0220/25 जारी किया गया है. इसके तहत भारत में रजिस्टर्ड नागरिक और सेना के विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद है. यह प्रतिबंध 23 मई की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा. इसी आधार पर लाहौर ATC ने अनुमति नहीं दी थी.

 

वीडियो: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को पायलट ने कैसे बचाया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement