The Lallantop
Advertisement

'मैंने जो भी कहा, बिना सोचे-समझे कहा', लेटेंट विवाद पर पुलिस से और क्या बोले समय रैना

India Got Latent Controversy: समय रैना ने यह भी बताया कि घटना की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है. वह बेहद तनावपूर्ण महसूस कर रहे हैं और उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है.

Advertisement
India's Got Latent Controversy: Samay Raina Appears Before Mumbai Cyber Cell, Statement Recorded
बोले- कनाडा का टूर भी अच्छा नहीं रहा. (फाइल फोटो)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
25 मार्च 2025 (Updated: 25 मार्च 2025, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India's Got Latent विवाद मामले में कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) 24 मार्च को पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. भारत लौटने के बाद रैना ने पहली बार पूरे प्रकरण पर बयान दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, समय ने इस दौरान माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के फ्लो में हुआ.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचे समय रैना ने माना कि शो के दौरान उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर उन्हें अफसोस है. उन्होंने कहा,

मैं स्वीकार करता हूं कि मुझसे गलती हुई. शो के दौरान सब कुछ फ्लो में हुआ. मैंने कुछ भी सोच-समझकर नहीं कहा था. मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मैं इस घटना से सीख लूंगा और फ्यूचर में इस तरह की गलती न हो इसका ध्यान रखूंगा.

यह भी पढ़ेंः बचपन का ट्रॉमा, मां की गालियां... कहानी 'डॉर्क कॉमेडी किंग' समय रैना की, जिनका समय अब ठीक नहीं चल रहा

समय ने यह भी बताया कि इस घटना की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है. पूरे प्रकरण की वजह से वह बेहद तनावपूर्ण महसूस कर रहे हैं और उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है.

उन्होंने बताया कि इस विवाद और मेंटल कंडीशन की वजह से उनका कनाडा का हालिया टूर भी अच्छा नहीं रहा. उन्होंने दोहराया कि उन्हें इस बात का एहसास है कि उन्होंने जो किया वह गलत था. इसके लिए वह माफी मांगते हैं.

यह भी पढेंः SC ने रणबीर इलाहाबादिया को शूटिंग की अनुमति दी, लेकिन समय रैना को जमकर सुनाया

मामले में गहराई से जांच जारी

इस पूरे प्रकरण की जांच महाराष्ट्र साइबर सेल कर रहा है. कहा जा रहा है कि अगर पुलिस उनके बयान से संतुष्ट नहीं होती है तो उन्हें दोबारा बुलाया जा सकता है. फिलहाल इस मामले में रणवीर अलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

यह मामला फरवरी में तब सुर्खियों में आया था जब India's Got Latent के एक मेंबर स्पेशल एपिसोड में पैरंट्स और सेक्स पर रणवीर अलाहाबादिया का एक बयान वायरल हो गया था. इस क्लिप के वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर नाराज़गी देखी गई थी. चारों तरफ काफी हल्ला कटा था. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसकी आलोचना की थी.

वीडियो: जोफ्रा आर्चर पर टिप्पणी कर बुरा फंसे हरभजन सिंह, BCCI कमेंट्री से हटाएगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement