'इसके लिए इतनी मेहनत?' इंडियन व्लॉगर ने यूरोप का 'कचरा' दिखाया, Insta पर बहस छिड़ गई
ट्रैवल व्लॉगर होने के नाते उन्होंने शहरों के बारे में बातें की. जिसमें उन्होंने पब्लिक प्लेस पर गंदगी, भीड़ और कुछ इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में आपने यूरोप के शहरों को देखा होगा. बेहद खूबसूरत, साफ-सुथरे और आकर्षक शहर. इस वजह से भी देश-दुनिया से लाखों सैलानी यूरोपीय देश घूमने जाते हैं. इनमें भारतीय नागरिकों की संख्या भी अच्छी-खासी होती है. हाल ही में दिल्ली के रहने वाले एक ट्रैवल व्लॉगर यूरोप गए, जहां उन्हें इस ‘खूबसूरत दुनिया’ का दूसरा ही चेहरा देखने को मिल गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यूरोपीय शहरों में गंदगी, सुरक्षा और शहरों की अव्यवस्थाओं के बारे में खुलकर बताया है. इस पर अब लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के ट्रैवल व्लॉगर हैं प्रतीक सिंह. वो हाल ही में यूरोप गए थे. ट्रैवल व्लॉगर होने के नाते उन्होंने शहरों के बारे में बातें की. इसमें उन्होंने पब्लिक प्लेस पर गंदगी, भीड़ और कुछ इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. प्रतीक सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
निःसंदेह यूरोप बहुत खूबसूरत है. यहां का आर्किटेक्चर (वास्तुकला), इतिहास और चार्म (आकर्षण) सब कुछ बेमिसाल है. लेकिन मुझे यहां ट्रैवल करना कठिन लगता है. कई शहरों की सुंदर गलियों में सफाई की कमी नजर आती है. जो इलाके पहले साफ-सुथरे होते थे, उनमें अब गंदगी, व्यवस्थाओं की कमी के साथ सुरक्षा की कमी नजर आती है.
व्लॉगर ने आगे अपने पोस्ट में बताया कि लोगों को यूरोप की यात्रा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन क्या वो सारी मेहनत सार्थक है? उन्होंने यूरोपीय देशों के वीजा लेने की जटिल प्रक्रिया के बारे में भी बताया. इसमें व्लॉगर ने वीजा के लिए दिए जाने वाले तमाम इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स के नाम गिना डाले. उन्होंने आगे लिखा,
आप इतनी मेहनत इस उम्मीद से करते हैं क्योंकि आप इससे आपके अनुभव और ज्ञान में इजाफा करने का सोचते हैं.
व्लॉगर सिंह ने अपने पोस्ट में यह साफ किया कि उनके पोस्ट का उद्देश्य यूरोप या उसकी संस्कृति को नकारना नहीं है. उन्होंने इस बात को माना कि यूरोप अपने इतिहास, कला और प्राकृतिक सुंदरता से बहुत समृद्ध महाद्वीप है. उन्हें वहां के म्यूजियम, ऐतिहासिक शहर और देखने वाले स्थान पसंद हैं. प्रतीक ने अपने पोस्ट में यूरोप जाने वाले सैलानियों से एक निवेदन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सिर्फ फिल्मों और रीलों की नजर से शहरों को न देखें. बल्कि अपनी आंखों को खोलकर यात्रा का अनुभव करें. व्लॉगर के इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन भी आ रहे हैं. जिसमें एक यूजर ने लिखा,
हमने करण जौहर की आंखों और बॉलीवुड के जरिए यूरोप के बारे में फैंटेसी बना ली है. जो दिखता है, वही बिकता है. और इसलिए मुझे इस बात पर पूरा यकीन है. ट्रैवल आपको विनम्र बनाने के साथ आगे बढ़ने में मदद करता है. इसलिए ट्रैवल करते रहो और अपने अनुभवों को शेयर करते रहो.
वहीं, दूसरे यूजर ने व्लॉगर की मंशा पर सवाल उठाए. कमेंट करते हुए लिखा,
प्लीज इस पर भरोसा मत करिए. यूरोप बहुत बढ़िया है. ये सिर्फ कुछ गंदी जगहों को ही दिखा रहा है.
मान संवाद नाम के यूजर ने लिखा कि आप सिर्फ बुरी बातें दिखा रहे हैं. मैं 10 साल से यूरोप जा रहा हूं. कई शहरों में घूम चुका हूं. कुछ शहरों में बड़े जश्न के बाद ऐसी चीजें होती हैं जो आप दिखा रहे हैं लेकिन आमतौर पर यह इतना बुरा नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि यूरोप जाने से पहले इंस्टा रील्स को आंख बंद करके फॉलो करने की बजाय सावधानी बरतनी चाहिए.
एक महिला यूजर ने लिखा, लोग सिर्फ भारत को बदनाम करते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब हम भारतीय ही भारत का सिर्फ नेगेटिव हिस्सा दिखाते हैं. उन्होंने ‘विदेशी ट्रिप की असलियत’ पोस्ट करने पर व्लॉगर को थैंक्यू भी कहा.
व्लॉगर ने बताया कि अब ट्रैवल में बदलाव हो रहा है. डेस्टिनेशन भी बदलते हैं. इसलिए हमें इनकी सुंदरता और समस्याओं दोनों पर खुलकर बात करनी चाहिए.
वीडियो: ईरान में अमेरिका के साथ इजरायल को क्यों धमकी दे डाली?

.webp?width=60)

