The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian Shopkeeper Criticised For Asking Foreigner To Throw Wrapper On Road Viral Video Sparks Debate

भारत आई विदेशी टूरिस्ट कूड़ेदान के लिए पूछती रही, दुकानदार का रिएक्शन शर्मसार कर देगा!

टूरिस्ट ने बताया कि वो बार-बार डस्टबिन के बारे में पूछ रही थीं, लेकिन दुकानदार ने उन्हें कूड़ा जमीन पर ही फेंकने को कहा.

Advertisement
Indian Shopkeeper Criticised For Asking Foreigner To Throw Wrapper On Road Viral Video Sparks Debate
पहले तो अमीना ने मना किया, पर फिर दुकानदार ने उनसे रैपर लिया और बगल में डाल दिया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
3 नवंबर 2025 (Updated: 3 नवंबर 2025, 11:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंटरनेट और रील्स की दुनिया काफी अतरंगी है. कभी कुछ ऐसा दिख जाता है, जो दिन बना देता है. या मन को खुश कर जाता है. पर कभी-कभी कोई ऐसा वीडियो भी आंखों के सामने से गुजरता है, जिसे देख खुद पर शर्म आ जाए! ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है, जिसे देखकर आपको गुस्सा आएगा. एक भारतीय दुकानदार से विदेशी टूरिस्ट ने कचरा फेंकने के लिए डस्टबिन के बारे में पूछा. इस पर दुकानदार ने जो किया, वो शर्मसार करने वाला है.

शनिवार, 1 नवंबर को amina_finds नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर किया. अमीना का ये वीडियो किस शहर या राज्य का है, ये अभी साफ नहीं है. वीडियो में वो कचरे का रैपर फेंकने की जगह ढूंढ रही हैं. जिस पर दुकानदार बड़े आराम से इशारा करते हुए दिखता है, "इधर ही डाल दो…". अमीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“कुछ लोग ऐसे क्यों होते हैं?”

वीडियो के कैप्शन में अमीना ने तंज में लिखा, ‘दुकानदार मुझे डस्टबिन के बारे में बताता हुए.’ 

अमीना ने ये भी बताया कि वो बार-बार डस्टबिन के बारे में पूछ रही थीं, लेकिन दुकानदार ने उन्हें कूड़ा जमीन पर ही फेंकने को कहा. पहले तो अमीना ने इनकार किया, पर फिर दुकानदार ने उनसे रैपर लिया और बगल में डाल दिया.

अमीना ने बाद में ये भी दिखाया कि दुकानदार ने कूड़ा किधर फेंका. उसने रैपर को काउंटर के नीचे डाल दिया था. अमीना ये देखकर स्तब्ध थीं. ये वीडियो वायरल हो गया. कॉमेंट सेक्शन में लोग दुकानदार को ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा,

“लोग ऐसे देश में क्यों जाना पसंद करते हैं?”

x
इंस्टा कमेंट.

इंस्टा पर एक शख्स ने लिखा,

“मैं अपने देश से प्यार करता हूं, लेकिन इस तरह की चीजें मुझे सचमुच शर्मिंदा करती हैं. हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है.”

x
इंस्टा कमेंट.

एक महिला ने लिखा,

“क्या भारत में डस्टबिन महंगे हैं?”

x
इंस्टा कमेंट.

इंस्टाग्राम इस तरह की रील्स से भरा पड़ा है. भारतीयों के सिविक सेन्स पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. सरकार साफ-सफाई पर करोड़ों खर्च करने का दावा करती है, लेकिन लोकल लेवल पर जागरूकता जीरो है. विदेशी टूरिस्ट आते हैं. वे फोटो खींचकर अपने देश में शेयर करते हैं. इससे देश की छवि तो खराब होती ही है, टूरिज्म को भी धक्का लगता है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: WhatsApp का End-to-end encryption सिर्फ़ दिखावा? मजाक के चक्कर में सच खुला या Confusion?

Advertisement

Advertisement

()