The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • indian railways to add 100 memu and 50 namo bharat ac train to be added in railway fleet

रेलवे चलाने जा रहा 150 नई ट्रेनें; 1 जुलाई से तत्काल टिकट की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अनारक्षित डिब्बों में सफर करने वालों के लिए ट्रेन सफर आसान बनाने पर भी काम हो रहा है. बीते एक साल में 1,200 नए जनरल डिब्बे ट्रेनों में जोड़े गए हैं. और क्या नई जानकारी दी है रेल मंत्री ने?

Advertisement
rail minister ashwini vaishnaw memu namo bharat train
मौजूदा मेमू ट्रेनों में 8 से 10 डब्बे होते हैं, लेकिन नई मेूम ट्रेनों में 16 से 20 डब्बे लगे होंगे.
pic
उपासना
18 जून 2025 (Published: 10:43 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेल (Indian Railway) से आने वाले समय में सफर काफी आसान होने वाला है. भारतीय रेल मेमू ट्रेन से लेकर 'नमो भारत ट्रेन' और यहां तक जनरल कोचेज में आधुनिक बदलाव करने जा रही है. रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 100 नई मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स(MEMU) और 50 अतिरिक्त नमो भारत एसी ट्रेनें (Namo Bharat AC train) शुरू होंगी. यानी कुल 150 नई पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 जून को हरियाणा में मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर प्लांट में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे. इस गति शक्ति टर्मिनल की क्षमता 4.5 लाख गाड़ी सालाना है, जो देश में सबसे अधिक है.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि छोटी दूरी के लिए 100 नई मेमू ट्रेनें बनाई जाएंगी. ये ट्रेनें पुरानी मेमू के मुकाबले अधिक डिब्बों के साथ आएंगी. अभी वाली मेमू ट्रेनों में 8 से 12 डिब्बे होते हैं. नई मेमू में 16 से 20 डिब्बे लगे होंगे. नई मेमू ट्रेनें चालू होने के बाद और ज्यादा संख्या में लोग छोटी दूरी के लिए ट्रेनों में सफर कर पाएंगे.

रेल मंत्री ने ये भी कहा कि नमो भारत एसी ट्रेनों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसे देखते हुए 50 और नमो भारत एसी ट्रेन शुरू की जाएंगी. सरकार चाहती है कि और ज्यादा से ज्यादा इलाकों में यात्रियों को एसी ट्रेन की सुविधा दी जाए. नमो भारत ट्रेनें कई तरह की सुविधाओं और रफ्तार दोनों के मामले में आधुनिक तकनीकों से लैस हैं.

सरकार सामान्य डिब्बों में सफर को भी आसान बना रही है. रेल मंत्री ने कहा कि अनारक्षित डिब्बों को सुविधाजनक बनाने पर भी काम हो रहा है. अकेले बीते एक साल में रेलवे ने 1,200 जनरल डिब्बे जोड़े हैं. उन्होंने कहा, रेलवे बीते दो ढाई सालों से जनरल डिब्बों को बढ़ाने के अभियान पर काम कर रही है. इससे व्यस्त घंटों में भीड़ को मैनेज करने में मदद मिली है. अनारक्षित डिब्बों में सफर करने वालों के लिए यात्रा बेहतर हुई है.

अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में शुरू किए गए नए तत्काल टिकट बुकिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'तत्काल टिकट बुकिंग में एक महत्वपूर्ण सुधार किया गया है, जिसे 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘नए नियम के अनुसार, तत्काल टिकट बुकिंग विंडो के शुरुआती 30 मिनट में आधार-प्रमाणित और केवाईसी-वेरिफाईड यूजर्स ही बुकिंग कर सकेंगे.’

वीडियो: अब आप बहुत ही फुर्ती से तत्काल टिकट रिज़र्वेशन करा सकते हैं, जानिए कैसे

Advertisement