The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian passport climb up to 5 places in henley passport index

Global Passport Ranking: एशिया के 3 देशों के पासपोर्ट सबसे ज्यादा दमदार, सिंगापुर, जापान और...

साल 2026 में जारी Global Passport Ranking में भारत ने पांच पायदान की छलांग लगाई है. भारत के पासपोर्ट होल्डर्स 55 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. इस रैंकिंग के मुताबिक Singapore पहले नंबर पर है.

Advertisement
Global Passport Ranking Henely passport index
ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति मजबूत हुई है. (तस्वीर- पीटीआई)
pic
आनंद कुमार
14 जनवरी 2026 (Updated: 14 जनवरी 2026, 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नए साल में विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. दुनिया भर के पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत की स्थिति मजबूत हुई है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2026 में भारत पांच पायदान चढ़कर 80वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के पासपोर्ट होल्डर्स अब बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के 55 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 85वें नंबर पर था. हालांकि तब भारतीय 57 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के साथ जा सकते थे. इस साल भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग नाइजर और अल्जीरिया के साथ संयुक्त रूप से 80वें नंबर है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2026 के मुताबिक, दुनिया में पासपोर्ट की सबसे ज्यादा वैल्यू वाले तीन देश एशिया से आते हैं. सिंगापुर पहले नंबर पर है, जबकि जापान और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं.

सिंगापुर के पासपोर्ट होल्डर्स हेनली रैंकिंग में शामिल 227 देशों (और अन्य क्षेत्रों) में से 192 में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. वहीं जापान और साउथ कोरिया को पासपोर्ट होल्डर्स को भी 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा मिल जाएगी.

इसके बाद डेनमार्क, स्विटजरलैंड, स्वीडन, स्पेन और लक्जमबर्ग का नंबर आता है. ये सारे देश संयुक्त रूप से पासपोर्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. इन देशों के पासपोर्ट होल्डर्स 186 देशों में फ्री वीजा एंट्री का फायदा ले सकते हैं.

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 227 देशों और क्षेत्रों के 199 पासपोर्ट का मूल्यांकन करता है. यह इंडेक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) से मिले डेटा के आधार पर तय करता है कि किसी भी देश के पासपोर्ट होल्डर्स बिना वीजा के कितने देशों की यात्रा कर सकते हैं

संयुक्त अरब अमीरात पिछले साल की तुलना में पांच पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के 20 साल के इतिहास में UAE ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस देश ने साल 2006 से अब तक पासपोर्ट रैंकिंग में 57 पायदान की छलांग लगाई है. UAE के पासपोर्ट होल्डर्स को 149 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिल जाएगी.

पिछले साल पहली बार टॉप 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसकने के बाद अमेरिका ने एक बार फिर से 10वें स्थान पर वापसी की है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में अफगानिस्तान सबसे नीचे 101वें स्थान पर है. इस देश के पासपोर्ट होल्डर्स को केवल 24 देशों में फ्री वीजा एंट्री की सुविधा है. वहीं अफगानिस्तान को ‘कड़ी प्रतिस्पर्द्धा’ देते हुए पाकिस्तान भी बस थोड़ा ही आगे 98 वें नंबर पर है.

वीडियो: क्या नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार आया?

Advertisement

Advertisement

()