कनाडा में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी पकड़ा नहीं गया
कनाडा में एक भारतीय मूल के छात्र की हत्या कर दी गई. ये घटना टोरंटो शहर में स्थित University of Toronto Scarborough के पास हुई. टोरंटो पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कनाडा में ओंटारियो राज्य के राजधानी शहर टोरंटो में एक भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Indian origin student killed). मंगलवार, 23 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो स्कारबोरो (University of Toronto Scarborough) के सामने ये घटना घटी. पुलिस ने बताया कि साल 2025 में इस तरह का 41वां मामला है.
टोरंटो पुलिस ने X पर पोस्ट करते हुए मामले की जानकारी दी है. मृतक की पहचान शिवांक अवस्थी के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक़, 20 साल के शिवांक यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो स्कारबोरो के छात्र हैं. शिवांक, यूनिवर्सिटी के चीयरलीडिंग टीम का भी हिस्सा थे. इस घटना ने टोरंटो में रह रहे भारतीय समुदाय की चिंता बढ़ा दी है.
पूरा मामला क्या है?इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, टोरंटो पुलिस को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर एक फ़ोन आया. फ़ोन हाइलैंड क्रीक टेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड से आया था. ये रोड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो के पास ही है. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. शिवांक को गोली लगी थी और पुलिस के पहुंचने से पहले से उसकी मौत हो गई थी. हालांकि गोली शरीर के किस हिस्से में लगी है इसकी जानकारी नहीं है. आरोपी घटनास्थल से फरार थे. खबर लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हैं.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यूनिवर्सिटी को भी सिक्योरिटी अलर्ट भेजा था, जिसके बाद कुछ देर के लिए वहां लॉकडाउन लगाया गया. छात्रों के बाहर निकलने और किसी के भी बाहर से अंदर आने पर रोक लगा दी गई.
टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी इस घटना पर चिंता जताई है. X पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,
भारतीय युवा के मृत्यु पर हमें बहुत दुःख है. शिवांक अवस्थी को उन्हीं के कैंपस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हम पीड़ित के घरवालों के साथ निरंतर संपर्क में है. हम हर तरह की मदद उन तक पहुंचाने में लगे हैं. लोकल ऑथोरिटी से भी हमने बात की है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ शिवांक यूनिवर्सिटी में लाइफ साइंस के छात्र थे. कॉलेज का उनका तीसरा साल था और वो चीयरलीडिंग टीम के भी सदस्य थे. इंस्टाग्राम पर उनके सहपाठियों ने उन्हें आखिरी सलाम दिया. पोस्ट में लिखा, “आपने हमेशा अपना सपोर्ट बनाए रखा, सबके चेहरे पर खुशियां बिखेरने वाले थे आप. आप हमेशा चीयर परिवार के सदस्य रहेंगे". यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो ने भी घटना को लेकर शोक जताया है.
वीडियो: कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित क्यों किया?

.webp?width=60)

