कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति की कार पर पेशाब कर रहा था, रोका तो बुरी तरह पीटा, मौत हो गई
Indian origin man killed in Canada: ये घटना कनाडा के एडमोंटन शहर में घटी है. घटना के बाद 55 साल के अरवी सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कनाडा में एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन अरवी सिंह सग्गू की हत्या कर दी गई. ये घटना कनाडा के एडमोंटन शहर में 19 अक्टूबर की रात को घटी. आरोप है कि एक व्यक्ति अरवी सिंह की गाड़ी पर पेशाब कर रहा था. जब उन्होंने उसे टोका तो व्यक्ति ने गुस्से में आकर उन्हें मारना शुरू कर दिया. 55 साल के अरवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. 5 दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अरवी सिंह सग्गू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने गए थे. डिनर करने के बाद जब दोनों गाड़ी की तरफ लौट रहे थे तब उन्होंने एक व्यक्ति को गाड़ी पर पेशाब करते हुए देखा. अरवी ने उससे कहा, “ये तुम क्या कर रहे हो, ऐसा कैसे कर सकते हो”. जिसके जवाब में व्यक्ति ने कहा, “जो मेरा मन करेगा वो मैं करूंगा. ”
इसके बाद विवाद शुरू हुआ और व्यक्ति ने अरवी को मुक्का मार दिया. अरवी घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े. उनकी गर्लफ्रेंड ने 911 को फ़ोन लगाया और अरवी के भाई से भी तुरंत मदद मांगी. इसके बाद अरवी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां 5 दिन तक उनका इलाज चला, फिर उनकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच में क्या पता चला?पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम काइल पापिन है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एडमोंटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि काइल और अरवी एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे. दोनों ही एक दूसरे के लिए अजनबी थे. रिपोर्ट के मुताबिक़, पापिन को कोर्ट में पेश किया गया, अब अगली सुनवाई 4 नवंबर को है.
कनाडा में भारत विरोधी भावना बढ़ रही है?कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीते कुछ सालों के दौरान कनाडा में भारत विरोधी भावनाएं बढ़ी हैं. फर्स्ट पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक डायलॉग (ISD) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है. ये एक यूके बेस्ड ग्रुप है जो नफरत और कट्टरता के बारे में स्टडी करती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ कनाडा में साल 2019 से 2023 के बीच साउथ एशियाई समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ी है. ISD ने बताया कि इसमें ऑनलाइन हेट और ज़मीनी मुद्दे दोनों शामिल हैं.
वीडियो: कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित क्यों किया?



